Skoda Slavia Price Lists: स्कोडा इंडिया ने स्लाविया मिड-साइज सेडान की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इस साल फरवरी में लॉन्च होने के बाद से स्लाविया की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. अब इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 12.69 लाख रुपये थी. स्लाविया मिड-साइज सेडान के टॉप वेरिएंट की कीमत 18.39 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने हाल ही में कुशाक मिड-साइज एसयूवी की कीमतों में भी 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्लाविया मिड-साइज सेडान की कीमतें


-- Active MT - 10.99 लाख रुपये (पहले) - 11.29 लाख रुपये (अब)
-- Ambition MT- 12.69 लाख रुपये (पहले) - 12.99 लाख रुपये (अब)
-- Ambition AT- 13.89 लाख रुपये (पहले) - 14.29 लाख रुपये (अब)
-- Style NSR MT- 13.99 लाख रुपये (पहले) - 14.19 लाख रुपये (अब)
-- Style MT- 14.39 लाख रुपये (पहले) - 14.69 लाख रुपये (अब)
-- Style AT- 15.79 लाख रुपये (पहले) - 15.89 लाख रुपये (अब)
-- Style 1.5 MT- 16.79 लाख रुपये (पहले) - 16.99 लाख रुपये (अब)
-- Style 1.5 DSG- 18.39 लाख रुपये (इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ)


स्कोडा स्लाविया के इंजन ऑप्शन


स्कोडा इंडिया स्लाविया को दो इंजन विकल्पों के साथ बेचती है. पहला 1.0-लीटर TSI इंजन है, जो 113 bhp पावर और 178 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT का ऑप्शन मिलता है. वहीं, दूसरा 1.5-लीटर TSI इंजन आता है, जो 148 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG के साथ आता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर