Suzuki Ertiga In Indonesia: मारुति सुजुकी भारत में अभी माइल्ड-हाइब्रिड (SHVS) टेक्नोलॉजी के साथ अर्टिगा और एक्सएल6 एमपीवी बेच रही है. हालांकि, अब सुजुकी ने इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में नई अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड को पेश किया है. नए मॉडल में कई डिजाइन बदलाव किए गए हैं और हाइब्रिड सिस्टम में लिथियम-आयन बैटरी कैपेसिटी दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड बड़े 10Ah बैटरी पैक से लैस है, जिसे 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है. दावा किया गया है कि बड़ा बैटरी पैक ऑप्टिम परपॉर्मेंस और हाईयर एफिशिएंसी देगा. 


इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है, जो फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने में भी मदद करता है. बैटरी आठ साल की वारंटी के साथ पेश की गई है. इंजन 103bhp मैक्सिमम पावर और 137Nm पीक टॉर्क आउटपुट देता है.


स्टाइलिंग की बात करें तो नई सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड पर्ल स्नो व्हाइट बॉडी और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम में उपलब्ध है. केवल ब्लैक कलर में भी मिलेगी. यह फ्रंट गार्निश बम्पर और फ्रंट अंडर स्पॉयलर के साथ मिलेगी.


साइड प्रोफाइल में अपडेटेड नया साइड बॉडी डेकल और नया साइड अंडर स्पॉइलर है. इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील्स हैं. एमपीवी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ-साथ बंपर-माउंटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप से लेस है. 


पीछे नया रियर अपर स्पॉइलर और नया रियर गार्निश डिजाइन मिलता है. केबिन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर स्कीम मिलती है. यह सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल में वेंटिलेटेड कप होल्डर के साथ आती है. 


इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेकंड रो के यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट भी है. इंडोनेशिया में इसकी कीमत IDR 288,000,000 लाख रुपये (करीब 15.25 लाख भारतीय रुपये) से शुरू है.