Tata की इस सस्ती Electric Car को बहुत पसंद कर रहे लोग, दीवाने होकर खरीद रहे लोग!
Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सितंबर 2022 में ऑल-न्यू टियागो ईव (Tiago EV) पेश की थी लेकिन इसकी डिलीवरी इस साल फरवरी में शुरू की गई. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने चार महीने के भीतर टियागो ईवी की 10,000 यूनिट्स डिलीवर की हैं.
Tata Tiago EV Sales: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सितंबर 2022 में ऑल-न्यू टियागो ईव (Tiago EV) पेश की थी लेकिन इसकी डिलीवरी इस साल फरवरी में शुरू की गई. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने चार महीने के भीतर टियागो ईवी की 10,000 यूनिट्स डिलीवर की हैं, जो इसकी सफलता को दर्शाता है. टियागो ईवी के लिए प्री-बुकिंग सितंबर 2022 में शुरू हुई थी, इसे 24 घंटे के भीतर ही 10,000 बुकिंग मिल गई थीं. Tata Motors को दिसंबर 2022 तक Tiago EV के लिए 20,000 ऑर्डर मिल गए थे. हालांकि, अब कंपनी के पास इसकी कितनी बुकिंग हैं, उसके बारे में जानकारी नहीं है.
Tata Tiago EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है और दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो 19.2 kWh और 24 kWh के हैं. दोनों बैटरी के साथ कार में मिलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर क्रमशः 60बीएचपी और 74बीएचपी जनरेट करती है. 19.2 kWh बैटरी पैक सिंगल फुल चार्ज पर 250KM जबकि 24 kWh बैटरी पैक सिंगल फुल चार्ज पर 315 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है. डीसी फास्ट चार्जर से इस ईवी को एक घंटे के भीतर चार्ज किया जा सकता है जबकि सामान्य चार्जिंग में 8.7 घंटे तक का समय लग सकता है.
Tata Tiago EV की कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. यह सीधे MG कॉमेट EV, Citroen eC3 और Tata Tigor EV को टक्कर देती है. MG कॉमेट EV को हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स