Tata Motors: टाटा मोटर्स दिसंबर 2022 में अपने पैसेंजर व्हीकल्स पर 65,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है. यह ऑफर्स Nexon, Tiago और Tigor जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर हैं. कंपनी अपनी लोकप्रिय 5-सीटर हैचबैक Tata Tiago और सब-फोर-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान Tata Tigor पर 38,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, चुनिंदा मॉडल्स पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. वहीं, Tata Nexon  पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यह सबकॉम्पैक्ट SUV है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकप्रिय एसयूवी टाटा हैरियर और सफारी पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें चुनिंदा मॉडलों पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इनके अलावा, कंपनी अपनी EV रेंज पर कोई छूट नहीं दे रही है. यानी, Nexon EV Prime, Nexon EV Max, Tigor EV पर कोई ऑफर नहीं है. इतना ही नहीं, कंपनी की पंच और अल्ट्रोज पर भी कोई छूट नहीं है.


टाटा मोटर्स की बिक्री


टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में 55 प्रतिशत बढ़कर (सालाना आधार पर) 46,037 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले की समान अवधि (नवंबर 2021) में बिक्री का आंकड़ा 29,778 यूनिट था. वहीं, अगर कुल थोक बिक्री की बात करें तो टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री नंवबर 2022 में 21 प्रतिशत बढ़कर 75,478 यूनिट हो गई जबकि नवंबर 2021 में डीलरों को 62,192 यूनिट भेजी गई थीं. कंपनी ने कहा कि इस दौरान घरेलू बाजार में कुल बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी और 73,467 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी महीने में उसने 58,073 यूनिट्स बेची थीं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं