सलीम खान-सुशीला की शादी के लिए तैयार नहीं थे सलमान खान के नाना, इस वजह से रहे 10 साल तक नाराज
Advertisement
trendingNow12283127

सलीम खान-सुशीला की शादी के लिए तैयार नहीं थे सलमान खान के नाना, इस वजह से रहे 10 साल तक नाराज

Salim Khan on Interfaith Marriage with Wife Sushila Charak: दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान ने हाल ही में अपने बेटे अरबाज खान के साथ एक इंटरव्यू में सलमा खान से अपनी शादी पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि वह सलमा से ऑफिशियली डेटिंग शुरू करने से पहले उनके माता-पिता से मिलना चाहते थे, क्योंकि छिपकर मिलना उन्हें गलत लगता था.

 

सलीम खान के धर्म की वजह से तैयार नहीं थे ससुर

Salim Khan on Interfaith Marriage with Wife Sushila Charak: सलमान खान के पिता और दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान ने हाल ही में सलमा खान के साथ अपनी शादी को लेकर बात की. सलीम खान अपने बेटे अरबाज खान के साथ लेटेस्ट इंटव्यू में नजर आए, जहां उन्होंने खुलासा किया कि ऑफिशियली सलमा के साथ डेटिंग शुरू करने से पहले वह उनके पेरेंट्स से मिलना चाहते थे. उन्होंने बताया कि छिपकर मिलना उन्हें गलत लग रहा था. इसलिए वह सलमा के घर गए और उन्होंने मजाक में कहा कि ऐसा लग रहा है कि भारत के सभी महाराष्ट्रियन वहां थे, जिससे वह काफी घबरा गए थे. 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सलीम खान (Salim Khan) ने बताया, ''डेटिंग शुरू करने से पहले मैंने सलमा (Salma) से रहा कि मैं आपके पेरेंट्स से मिलना चाहता हूं, क्योंकि छिपाना और छिपकर मिलना गलत चीज है. इसलिए जब मैं उनके घर गया, तो मुझे लगा कि भारत के सभी महाराष्ट्रियन वहां थे (हंसते हुए). मैं इतने सारे लोगों को देखकर बहुत घबरा गया था.'' 

'वैष्णो देवी' से क्या है करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की बेटी का कनेक्शन? 'देवी' नाम के पीछे छिपा बड़ा राज

शादी के बाद 10 साल तक मिलने नहीं आए सलमा के पिता
सलीम खान ने बताया कि शुरू में सलमा के पिता उनके अलग-अलग धर्मों को लेकर परेशान थे. लेकिन सलीम खान ने उन्हें आश्वासन दिया कि धर्म कोई समस्या नहीं होगी. आखिरकार उनकी शादी हो गई, लेकिन सलमा के पिता 10 साल तक उनसे मिलने नहीं आए. इस दौरान सलीम ने हेलेन से अपनी शादी के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे सलमा उन्हें स्वीकार करने वाली पहली महिला थीं.

तापसी पन्नू को नहीं हुआ था मैथियास बोए से 'पहली नजर का प्यार', बोलीं- 'मैंने बहुत लड़कों को डेट किया...'

सलमा के पिता धर्म की वजह से नहीं थे शादी के लिए तैयार
उन्होंने कहा कि वास्तविक जीवन में ऐसे रिश्तों को संतुलित करना चुनौतीपूर्ण होता है. उन्होंने बताया, ''मेरे ससुर ने मुझसे कहा था कि मैं एक अच्छा लड़का हूं, लेकिन धर्म ही स्वीकार करने लायक नहीं है. मैं उस वक्त 24 साल का था. मैंने तब उनसे कहा था, 'डॉक्टर साहब, मेरी और आपकी बेटी के पास 1760 समस्याएं हैं, लेकिन धर्म कभी उनमें से एक नहीं होगा.'' 

1964 में सलीम खान ने की थी सुशीला चरक से शादी
बता दें कि सलीम खान ने सुशीला चरक से 1964 में शादी की थी, जिन्हें सलमा खान के नाम से जाना गया. सलीम खान और सुशीला चरक के तीन बेटे और दो बेटियां है. सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा और अर्पिता. सलीम खान की लव लाइव में ट्विस्ट तब आया, जब उन्हें एक्ट्रेस हेलन से प्यार हो गया. सलीम खान ने 1981 में हेलन के साथ शादी की. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arpita (@arpitakhansharma)

सलीम खान ने हेलन के बारे में खुद सलमा को बताया  
सलीम खान बताया कि सलमा ने सबसे पहले हेलेन को गले लगाया, जिससे उनका पारिवारिक जीवन सुखी हो गया. जूम को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सलीम खान ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी दूसरी शादी के बारे में सलमा और अपने बच्चों को बताया था. उन्होंने कहा था, ''हेलेन से शादी करने का मेरा फैसला इसलिए नहीं था, क्योंकि मैं अपनी शादी से निराश था और मैं परेशान था. यह कोई अचानक लिया हुआ फैसला नहीं था कि मैं हेलेन से शादी करना चाहता हूं. मुझे काफी समय लग गया. मैं पहला व्यक्ति था, जिसने सलमा को बताया कि हेलेन मेरी जिंदगी में है, इससे पहले कि वह गॉसिप पत्रिकाओं या किसी और से यह सुनतीं.''

Trending news