Tata Nexon Fire News: टाटा नेक्सॉन (Tata nexon) को देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना जाता है. इसे क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलता है. हालांकि यह सभी सेफ्टी फीचर्स उस समय बेकार साबित हो जाते हैं जब गाड़ी में आग लग जाए. हाल ही में एक टाटा नेक्सन एसयूवी के धू-धू कर जलने की घटना सामने आई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना का वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर काफी चर्चा का विषय रहा. हालांकि घटना में अच्छी बात यह रही कि सिक्योरिटी गार्ड्स की समझदारी के चलते आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. घटना के बाद टाटा नेक्सॉन की सेफ्टी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 



वीडियो में साफ दे सकते खा जा सकता है कि एक नीले रंग की टाटा नेक्सों में अचानक आग लगने लगती है. ऐसे में ड्राइवर तुरंत गाड़ी रोक कर इससे बाहर निकल जाता है. पास में ही कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे जो दौड़कर फायर एक्सटिंग्विशर ले आए और आग पर काबू पा लिया. कार में अचानक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना 16 मार्च, 2023 की बताई जा रही है. यह पेट्रोल इंजन वाली टाटा नेक्सॉन कार थी. कार चालक ने घटना के बाद कार को सर्विस सेंटर भेज दिया. 


कार में आग लगे तो क्या करें
1. कार को तुरंत रोक लें और इंजन बंद कर दें. 
2. कार में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लें. सामान की फिक्र न करें. 
3. अगर आपके पास फायर एक्सटिंग्विशर है, तो सावधानी से इसका इस्तेमाल करें. 
4. अगर आग पर काबू पाने की स्थिति में नहीं हैं तो इससे जितना हो सके दूर हो जाएं. 
5. इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें. 


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे