ट्रेन की छत पर बैठकर भेल बना रहे शख्स का वीडियो, इंटरनेट पर हुआ बंपर वायरल
Advertisement
trendingNow12516453

ट्रेन की छत पर बैठकर भेल बना रहे शख्स का वीडियो, इंटरनेट पर हुआ बंपर वायरल

Bangladesh News: इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन की छत पर बैठकर भेल बनाते हुए नजर आ रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान है. 

ट्रेन की छत पर बैठकर भेल बना रहे शख्स का वीडियो, इंटरनेट पर हुआ बंपर वायरल

Bangladesh News: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स ट्रेन की छत पर बैठकर भेल बनाते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो खास इसलिए चर्चा में आया है क्योंकि ट्रेन की छत पर बैठकर भेल जैसे नाजुक खाने की चीज बनाना किसी भी सामान्य इंसान के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. इस व्यक्ति को देखकर ऐसा लगता है जैसे उसे किसी भी तरह का डर नहीं है. वह पूरी तरह से शांत और मगन होकर अपने काम में व्यस्त है.

ट्रेन की छत पर बैठकर भेल बना रहे शख्स 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन की छत पर बैठा हुआ है और उसके पास एक बड़े बर्तन में भेल बनाने के सामान हैं, जैसे मुरमुरे, चटनी, और सब्जियां. वह बड़े आराम से इन सामग्रियों को मिला रहा है और ग्राहकों को बेचने के लिए तैयार कर रहा है. इस दौरान ट्रेन की गति भी तेज है, लेकिन वह किसी भी तरह की चिंता या डर के बिना काम करता जा रहा है.ट्रेन की छत पर बैठकर खाना बनाना न केवल असुरक्षित है, बल्कि यह भारतीय रेलवे के नियमों के खिलाफ भी है. रेलवे द्वारा तय किया गया है कि किसी भी व्यक्ति को ट्रेन की छत पर चढ़ने की अनुमति नहीं है, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है. फिर भी इस शख्स ने बिना किसी डर के यह काम किया. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RRBD (@rail_and_road_bangladesh)

 

वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rail_and_road_bangladesh  नाम के हैंडल से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 24 लाख 49 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 37 हजार से ज्यादा लोगों से इसे लाइक किया. वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. . एक यूजर ने लिखा, "चाचा पीछे मेरा भी एक १०का बनाना,मिर्ची कम धनिया ज्यादा डालना." एक यूजर ने लिखा, "कोई धंधा छोटा नहीं होता." एक यूजर ने लिखा, "2 रुपये का मेरे लिए भी बना देना." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिजनेस रुकना नहीं चाहिए." कुछ लोग उसकी बहादुरी को सराह रहे हैं, जबकि कुछ लोग उसे खतरनाक और बेवकूफी करार दे रहे हैं.

Trending news