Tonk News: टोंक जिले देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम के थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने शुक्रवार को वीसी से मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया.
Trending Photos
Tonk News: टोंक जिले देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम के थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने शुक्रवार को वीसी से मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया. नरेश मीणा के वकील सीताराम शर्मा सहित दर्जन भर वकीलों ने मजिस्ट्रेट को बताया कि फिजिकल रुप से नरेश मीणा को क्यों पेश नहीं किया गया.
इस पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस से जवाब मांगा. पुलिस ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा को देखते हुए वीसी से पेश करना बताया. वकीलों ने मजिस्ट्रेट के समक्ष गिरफ्तार नरेश मीणा के परिजनों और वकीलों को नहीं मिलने की भी बात कही. साथ 24 घंटे में नरेश मीणा का मेडिकल करवाने की बात रखी.
इस दौरान वकीलों ने नरेश मीणा को वीसी पर दिखाने के लिए कहा. मजिस्ट्रेट ने पुलिस को नरेश मीणा को वीसी के जरिए दिखाया. जहां वकीलों ने पुलिस द्वारा मेडिकल करवाने के लिए नरेश मीणा से पूछा. दोनों पक्षों की दलीलों पर मजिस्ट्रेट अंजली सिंह ने नरेश मीणा को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.
वकील सीताराम शर्मा ने बताया कि नरेश मीणा को गुरुवार को 11 बजे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस शुक्रवार को वीसी के जरिए पौने चार बजे बाद पेश किया गया. उन्होंने नरेश मीणा को टॉर्चर और मारपीट करने के भी आरोप लगाए. वकील ने यह भी बताया कि नरेश मीणा के साथ साथ करीब 70-80 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वकील ने बताया कि नरेश मीणा की जमानत के लिए संबंधित कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जाएगा. पुलिस ने नरेश मीणा के बाद भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में 52 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।जहां सभी को जेल भेज दिया.