Tata Nexon EV छोड़ अब इस Electric Car को सबसे ज्यादा खरीद रहे लोग, सबको आ रही पसंद!
इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस साल (2023) के Q1 में 21,109 इलेक्ट्रिक कारें बिकी हैं. मौजूदा समय में Tata Motors का इलेक्ट्रिक कार बाजार में दबदबा है, सेगमेंट में इसकी लगभग 73% की हिस्सेदारी है.
Tata Tiago EV Beats Tata Nexon: इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस साल (2023) के Q1 में 21,109 इलेक्ट्रिक कारें बिकी हैं. मौजूदा समय में Tata Motors का इलेक्ट्रिक कार बाजार में दबदबा है, सेगमेंट में इसकी लगभग 73% की हिस्सेदारी है. कुछ समय पहले तक नेक्सन ईवी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार थी लेकिन Tiago EV ने इसका खेल बिगाड़ दिया है.
बीते साल लॉन्च हुई Tiago EV ने बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन ईवी को पछाड़ दिया है. इस साल के पहले क्वाटर (Q1, 2023) में टाटा ने Tiago EV की कुल 8,358 यूनिट्स बेची हैं जबकि Nexon EV की कुल 4,994 यूनिट्स बिकी हैं. इनके बाद Mahindra की XUV400 है, जिसकी 2,092 यूनिट्स बिक्री हैं, इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तीसरे नंबर पर रही है.
इनके बाद Tata Tigor (1,996 यूनिट्स), MG ZS (1,533 यूनिट्स) और Citroen eC3 (1,101 यूनिट्स) रही हैं. BYD ने जनवरी में Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी शुरू की थी, तीन महीने के भीतर इसकी 864 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
टाटा टियागो ईवी के बारे में
इसकी प्राइस रेंज 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है.इसमें दो बैटरी पैक- 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर का ऑप्शन मिलता है. छोटे बैटरी पैक के साथ इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 61पीएस/104एनएम जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 75पीएस/114एनएम आउटपुट देती है.
इसका 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक 250 किलोमीटर की जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक 315 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करने में सक्षम है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.