Tata Tiago EV Price and Features: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car) लॉन्च कर दी है. कंपनी ने बुधवार को Tata Tiago EV को लॉन्च किया है. गाड़ी की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे दो बैटरी पैक और तीन चार्जिंग ऑप्शन के साथ कई अलग-अलग वेरिएंट्स में लाया गया है. सस्ता वेरिएंट आपको 250 किमी. तक की रेंज और टॉप वेरिएंट 315 किमी. तक की रेंज ऑफर करेगा. यह कंपनी की पेट्रोल से चलने वाली Tata Tiago हैचबैक पर ही आधारित है, हालांकि फीचर्स में कुछ बदलाव भी किया गया है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि गाड़ी के किस वेरिएंट की कीमत कितनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग (Tata Tiago EV Booking) 10 अक्टूबर से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलने लगेगी. इसे 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है. यह कुल 5 कलर ऑप्शन में मिलेगी. इससे पहले कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV थी, जिसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.64 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है. 



फुल चार्ज में 315 किमी. तक चलेगी
टाटा टियागो ईवी के पहले वेरिएंट में 24kWh का बैटरी पैक दिया गया है. यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर का रेंज दे सकती है. जबकि दूसरी बैटरी 19.2 kWh की है. कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर तक चल सकती है. जहां 19.2 kWh बैटरी के साथ 3.3 kW AC चार्जिंग विकल्प दिया गया है. जबकि 24kWh बैटरी के साथ 3.3 kW AC और 7.2 kW AC चार्जिंग के ऑप्शन मिलने वाले हैं. 


कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. इसमें टाटा टिगोर ईवी वाला ही इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप दिया है. यह मोटर 74.7PS पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करता है. टियागो ईवी में क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल री-जेन मोड जैसे फीचर्स भी दिए हैं. यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5.7 सेकेंड में पकड़ सकती है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर