Tata Tigor accident news: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की गाड़ियों को मजबूती के लिए जाना जाता है. कंपनी की कुछ गाड़ियां 4 स्टार तो कुछ 5 स्टार रेटिंग के साथ आती हैं. अक्सर टाटा की गाड़ियों के एक्सीडेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं, जिनसे उनकी मजबूती का भी पता लगता है. हाल ही में कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टियागो (Tata Tiago) का एक वीडियो सामने आया है. इसमें टियागो पर एक भारी-भरकम पेड़ गिरा हुआ देखा जा सकता है. हालांकि इसमें बैठे पैसेंजर्स का हाल जानकर आपको गाड़ी की सेफ्टी का अंदाजा हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो को प्रतीक सिंह नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके की है. यहां एक डिवाइडर के बीच बड़ा सा पेड़ खड़ा हुआ था. बारिश के चलते पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं. अचानक यह पेड़ टाटा टिगोर पर जा गिरा. इससे कार का बुरा हाल हो गया. 


इसकी रूफ का लेफ्ट हिस्सा नीचे धंस गया था. हालांकि फिर भी गाड़ी मजबूती से खड़ी नजर आ रही है. शायद इसकी जगह कोई दूसरी गाड़ी का और भी बुरा हाल हो सकता था. वीडियो में दावा किया गया है कि कार के ड्राइवर को थोड़ी चोट जरूर आई है, लेकिन सभी पैसेंजर्स सुरक्षित रहे और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. 



4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा टिगोर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. इस गाड़ी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 3 स्टार मिले हैं. इस तरह यह सबसे सुरक्षित सेडान गाड़ियों में से एक है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर