Best Selling SUV- Maruti Brezza: मारुति सुजुकी ब्रेजा काफी पॉपुलर हो चुकी है. इसे भरोसेमंद एसयूवी के रूप में देखा जाता है. यही कारण है कि ब्रेजा की बिक्री शानदार होती है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. इतना ही नहीं, बीते जुलाई (2023) महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. इसने टाटा नेक्सन, पंच और हुंडई क्रेटा जैसी अन्य पॉपुलर एसयूवी को पछाड़ दिया. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर लगभग 70% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही, जुलाई 2023 में इसने टॉप सेलिंग एसयूवी का खिताब अपने नाम कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई 2023 में मारुति ब्रेजा की 16,543 यूनिट्स बिकी हैं जबकि अगर बीते साल जुलाई महीने से इसकी तुलना की जाए तो तब सिर्फ 9709 यूनिट्स ही बिकी थीं. ऐसे में इसकी बिक्री 70% बढ़ी है. अगर देश में बिकी सभी कारों की बात करें तो जुलाई महीने में यह तीसरे नंबर पर रही है. इससे ऊपर सिर्फ मारुति सुजुकी स्विफ्ट और मारुति सुजुकी बलेनो रही हैं, जिनकी क्रमश: 17,896 और 16,725 यूनिट्स बिकी हैं.


सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एसयूवी (जुलाई 2023)


  1. Maruti Brezza- 16,543 यूनिट्स बिकीं

  2. Hyundai Creta- 14,062 यूनिट्स बिकीं

  3. Maruti Fronx- 13,220 यूनिट्स बिकीं

  4. Tata Nexon- 12,349 यूनिट्स बिकीं

  5. Tata Punch- 12,019 यूनिट्स बिकीं


मारुति ब्रेजा के बारे में


ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, इसके साथ ही सीएनजी फ्यूल का ऑप्शन भी दिया जाता है. पेट्रोल पर यह इंजन 101 पीएस और 136 एनएम जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (केवल पेट्रोल में) का ऑप्शन मिलता है.


ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, 4 स्पीकर, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), वायरलेस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स