Top 10 Cars: जून में इन 10 कारों के लिए शोरूम पर लगी लाइन, लिस्ट देखकर करें पसंद
Top 10 Car Sales: जून महीने में कुछ कारो की बिक्री बढ़ी, और कुछ गाड़ियों की बिक्री में काफी गिरावट भी देखने को मिली है. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की बात करें तो इसमें कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं
Best Selling Car: जून महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ चुके हैं. जहां कुछ कारों के लिए यह महीना काफी शानदार रहा है वहीं कुछ गाड़ियों की बिक्री में काफी गिरावट भी देखने को मिली है. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की बात करें तो इसमें कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. इस लिस्ट में जहां 6 कारें मारुति सुजुकी की रही है वही दो गाड़ियां हुंडई और 2 गाड़ियां टाटा मोटर्स की भी रहीं. लिस्ट में Wagonr, Swift, Creta, Baleno, Nexon, Venue, Alto, Punch, Brezza, और Grand Vitara जैसी कारों ने अपनी जगह बनाई है.
बेस्ट सेलिंग कार
जून 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर लिस्ट में टॉप पर रही है. इसकी बीते महीने 17,481 यूनिट्स बेची गईं. जबकि पिछले साल जून में 19,190 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह वैगनआ की बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट हुई है. स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक कुल 15,955 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही. पिछले साल के इसी महीने में 16,213 यूनिट्स की तुलना में, सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
बेस्ट सेलिंग SUV
हुंडई क्रेटा जून 2023 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. साथ ही यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही. इस एसयूवी ने 14,447 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. जबकि पिछले साल जून में 13,790 यूनिट्स बिकी थी. इसने सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की. मारुति सुजुकी बलेनो पिछले महीने 14,077 यूनिट्स की घरेलू बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. टाटा नेक्सन 13,827 यूनिट्स के साथ पांचवें स्थान पर रही है.
बाकी कारों का हाल
हुंडई की वेन्यू 12 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 11,606 यूनिट्स के साथ छठे स्थान पर रही. मारुति सुजुकी ऑल्टो 11,323 यूनिट्स के साथ सातवें स्थान पर रही है. टाटा पंच जून 2023 में कुल 10,990 यूनिट्स के साथ आठवें स्थान पर रही. बाकी नौवे स्थान पर मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और दसवें पर ग्रैंड विटारा रही है.
जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें
मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,481 यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 15,955 यूनिट्स
हुंडई क्रेटा - 14,447 यूनिट्स
मारुति सुजुकी बलेनो - 14,077 यूनिट्स
टाटा नेक्सन - 13,827 यूनिट्स
हुंडई वेन्यू - 11,323
मारुति सुजुकी ऑल्टो - 11,323
टाटा पंच - 10,990 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा - 10,578 यूनिट्स
मारुति ग्रैंड विटारा - 10,486 यूनिट्स