बाजार में गरदा उड़ा रहीं ये 3 मारुति कारें, शोरूम पहुंचने से पहले ही खरीद रहे लोग!
Best-Selling Maruti Cars: हमेशा की तरह मई 2024 में भी मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी के 7 मॉडल शामिल हैं.
Top 3 Best-Selling Maruti Cars: हमेशा की तरह मई 2024 में भी मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी के 7 मॉडल शामिल हैं, जबकि टाटा मोटर्स, हुंडई, और महिंद्रा के केवल 1-1 मॉडल शामिल हैं. आइए बताते हैं कि मई 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी की टॉप 3 कारें कौन सी रही हैं. कंपनी को इनकी बेहतरीन बुकिंग मिल रही हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक- स्विफ्ट, मई 2024 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. यही नहीं, यह ओवरऑल भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसकी कुल 19,393 यूनिट्स बिकी हैं जबकि मई 2023 में 17,346 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, बिक्री में 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है. स्विफ्ट को हाल ही में अपडेट मिला है और यह अब नए 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 80bhp जनरेट करता है.
मारुति सुजुकी डिज़ायर
मारुति सुजुकी डिजायर काफी बिकती है और यह कंपनी के लिए अच्छा वॉल्यूम जनरेट करती है. पिछले महीने, मारुति के पोर्टफोलियो में यह दूसरे नंबर पर रही. मारुति ने इसकी 16,061 यूनिट्स बेची हैं जबकि मई 2023 में 11,315 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस हिसाब से इसकी बिक्री में 42 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है. डिजायर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 89bhp पावर देता है. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है, जिसपर यह इंजन 76bhp देता है.
मारुति सुजुकी वैगन आर
तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगन आर है, जिसकी14,492 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं, मई 2023 में 16,258 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, इसकी सेल्स में 11 परसेंट की सालाना गिरावट रिकॉर्ड की गई है. वैगन आर 66bhp वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 89bhp वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें भी सीएनजी ऑप्शन मिलता है. गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी शामिल हैं.