Car Export In August 2023: अगस्त 2023 में सालाना (YoY) और महीने-दर-महीने (MoM), दोनों आधारों पर कार निर्यात (Car Export) में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले महीने निर्यात 63,883 यूनिट था, जो अगस्त 2022 में निर्यात की गई 54,698 यूनिट की तुलना में 16.79 प्रतिशत की वृद्धि है. जुलाई 2023 में निर्यात की गई 59,594 यूनिट की तुलना में भी MoM बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई. मारुति सुजुकी की बलेनो अगस्त 2023 में सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली कार थी, जिसकी पिछले महीने में 5,947 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं, जो अगस्त 2022 में निर्यात की गई 2,855 यूनिट्स की तुलना में 108.31 प्रतिशत अधिक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरना का निर्यात भी बढ़ा


इसके अलावा सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने वाली Hyundai Verna मिड-साइज़ सेडान भी थी, जिसकी पिछले महीने में 5,403 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं. यह अगस्त 2022 में निर्यात की गई 4,094 यूनिट्स की तुलना में 31.97 प्रतिशत वृद्धि थी. हालांकि, जुलाई 2023 में Verna सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली कार थी, जिसकी उक्त महीने में 5,108 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था.


Grand i10 का निर्यात


तीसरे नंबर पर Hyundai Grand i10 रही. अगस्त 2022 में निर्यात की गई 2,896 यूनिट्स की तुलना में अगस्त 2023 में निर्यात YoY आधार पर 52.66 प्रतिशत बढ़कर 4,421 यूनिट्स का हो गया. फिर, चौथे नंबर पर किआ सोनेट रही, इसकी पिछले महीने 3,874 यूनिट्स निर्यात हुईं, जो अगस्त 2022 में निर्यात की गई 2,715 यूनिट्स से अधिक है. यह 42.69 प्रतिशत की YoY वृद्धि है.


डिजायर भी लिस्ट में शामिल


पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर थी, जिसकी पिछले महीने 3,266 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ, जो अगस्त 2022 में निर्यात की गई 2,406 यूनिट्स की तुलना में 35.74 प्रतिशत ज्यादा है. मारुति डिजायर न केवल निर्यात बाजारों में बल्कि भारत में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है.