Maruti Fronx में नहीं मिलते ये 5 फीचर्स, Tata Nexon में आते हैं; पांचवें की है बहुत डिमांड
Tata Nexon Vs Maruti Fronx: मारुति सुज़ुकी ने अपनी नई क्रॉसओवर फ्रोंक्स को पेश कर दिया है. इसे इसी महीने लॉन्च किया जाना है. लॉन्च होने के बाद यह एक तरफ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट पर असर डालेगी तो दूसरी ओर माइक्रो SUV सेगमेंट पर भी इंपेक्ट करेगी.
Nexon Vs Fronx Features: मारुति सुज़ुकी ने अपनी नई क्रॉसओवर फ्रोंक्स को पेश कर दिया है. इसे इसी महीने लॉन्च किया जाना है. लॉन्च होने के बाद यह एक तरफ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट पर असर डालेगी तो दूसरी ओर माइक्रो SUV सेगमेंट पर भी इंपेक्ट करेगी. ऐसे में अगर टाटा नेक्सन के साथ इसे रखकर देखा जाए तो कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो नेक्सन में मिलते हैं लेकिन इसमें नहीं मिलते. चलिए, आज ऐसे ही 5 फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं.
Multi-Drive Modes
Tata Nexon में 3 ड्राइव मोड्स- ईको, सिटी और स्पोर्ट आते हैं, जो आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं. तुलनात्मक रूप से फ्रोंक्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए केवल 1 ड्राइव मोड आता है.
Ventilated Seats
Maruti Suzuki Fronx में फ्रंट सीट वेंटिलेशन और लेदरेट अपहोल्स्ट्री, दोनों नहीं मिलते हैं. Tata Nexon के चुनिंदा हाई वेरिएंट में लेदरेट सीटें मिलती हैं. इसके काजीरंगा एडिशन में वेंटिलेडेट सीट्स भी मिलती हैं.
Tyre Pressure Monitoring System (TPMS)
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) काफी महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर है, जो आजकल कई कारों में मिलता है. Nexon में TMPS आता है लेकिन Maruti Fronx में यह फीचर नहीं मिलता है.
Automatic Wipers
फ्रोंक्स में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स मिलती हैं लेकिन ऑटोमेटिक या रेन-सेंसरिंग वाइपर नहीं मिलते हैं. वहीं, Tata Nexon के XMS वेरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर मिल जाते हैं.
Sunroof
Tata Nexon में XMS वेरिएंट से इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने लगती है. लेकिन, Maruti Fronx के टॉप वेरिएंट में भी सनरूफ नहीं आती है. जबकि, आजकल कारों में सनरूफ की बहुत डिमांड है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|