Zee News Select: एक क्लिक में पढ़ें ऑटो की 5 बड़ी खबरें | 24 October 2022
Top Auto News: साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर रहा है. बहुत सारे नए प्रोडक्ट बाजार में आए हैं और बहुत सारे पुराने प्रोडक्ट को अपडेट भी किया गया है. ऑटो इंडस्ट्री लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है.
Mahindra Thar का खेल खत्म? 5 दरवाजों वाली नई 7 सीटर Force Gurkha आई सामने । Click here to read full story
Force Gurkha: नए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि 5-डोर वाली फोर्स गुरखा, 3-डोर वाले वर्जन के समान लेआउट में आती है. बदलावों की बात करें तो इसमें पीछे की विंडो के लिए पावर बटन मिल जाते हैं, जो पिछले दरवाजों पर हैं.
क्या आप Bugatti की इस घड़ी की कीमत सोचकर बता सकते हैं? जानकर उड़ जाएंगे होश! Click here to read full story
Bugatti Watch: आम तौर पर देखा जाता है कि लोग अपने पसंदीदा लक्ज़री ब्रांड की किसी भी मर्चेंडाइज को खरीदने के लिए उत्सुक रहते हैं. चाहे वह परफ्यूम हो, कैप हो, कपड़े हों या एक्सेसरीज हों.
भूल जाएंगे Honda City! अगर एक बार जान लिए नई Hyundai Verna के फीचर्स । Click here to read full story
Hyundai Verna: Hyundai Verna में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की पेशकश भी की जा सकती है. ऐसा होता है तो भारत में Honda City Hybrid के बाद सेडान सेगमेंट में यह दूसरी कार होगी, जिसमें ADAS मिलेगा.
Car Offers: मौका है, अभी लूट लो! इस कार पर मिल रहा 1.20 लाख रुपये का डिस्काउंट । Click here to read full story
Discount Offers On Cars: फॉक्सवैगन ताइगुन 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. इसके 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट पर 1.20 लाख रुपये तक का ऑफर है.
इस छोटी और सस्ती कार की आई छप्पर फाड़ डिमांड, 10 गुना बढ़ी बिक्री; ये मिलते हैं फीचर । Click here to read full story
Maruti Ignis: इग्निस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 83 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर