How To Get Best Deal From Dealership: कुछ लोगों को अगर छोड़ दें तो ज्यादातर लोग कार खरीदते समय डिस्काउंट चाहते हैं. अब यह डिस्काउंट दो तरीके से हो सकता है. पहला तो‌ यह कि समय-समय पर कार बनाने वाली कंपनियां अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट देती हैं और दूसरा तरीका यह कि कुछ कारों पर डीलरशिप अपनी तरफ से भी डिस्काउंट ऑफर करती हैं. लेकिन, काफी बार ऐसा भी होता है कि डीलरशिप डिस्काउंट ऑफर करने के बावजूद भी ग्राहकों को ज्यादा दाम पर कार बेच देती हैं. इससे बचने के लिए और डीलरशिप से अच्छी डील पाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. चलिए, ऐसी चार बातें आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग डीलरशिप पर जाएं
जब भी आप कार खरीदें तो कोशिश करें कि आप अपने आसपास की सभी डीलरशिप से कार के लिए कोटेशन मांग लें. इसके लिए अगर आपको डीलरशिप पर जाना भी पड़े तो जाएं. इससे आपको अंदाजा होगा कि आपके आसपास कौन सी डीलरशिप ज्यादा अच्छी डील ऑफर कर रही है. 


ऑफर्स
जब आप डीलरशिप पर नेगोशिएशन के लिए जा रहे हों तो उससे पहले ऑनलाइन रिसर्च करके यह जान लें कि जिस मॉडल को आप खरीदने वाले हैं, उसपर क्या-क्या ऑफर्स उपलब्ध हैं. आमतौर पर कार कंपनियां अपने मॉडल्स पर ऑफर देती रहती हैं. ऐसे में जब आप इसकी जानकारी लेकर डीलरशिप के पास जाएंगे तो आपको पहले से यह पता होगा कि कौन-कौन से ऑफर्स के लिए आप एलिजिबल हैं. ऐसे में अगर डीलरशिप आपको बिना किसी ऑफर के गाड़ी बेचना चाह तो आप उन्हें काउंटर कर सकते हैं.


इंश्योरेंस प्रीमियम
डीलरशिप इंश्योरेंस प्रीमियम से भी पैसा कमाती है. आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि डीलरशिप से जो इंश्योरेंस दिया जाता है, उसका प्रीमियम काफी बार ज्यादा होता है जबकि आपको इंश्योरेंस बाहर से सस्ते में मिल सकता है.


ऐसे में जब आप डीलरशिप से नेगोशिएशन कर रहे हों तभी बात कर लें कि या तो वह इंश्योरेंस प्रीमियम उतना करें, जितने में आपको बाहर से इंश्योरेंस मिल रहा है या फिर आप डीलरशिप से इंश्योरेंस ना लेकर बाहर किसी एजेंट से इंश्योरेंस ले लें. आप ऑनलाइन भी इंश्योरेंस ले सकते हैं.


कार एक्सेसरीज
डीलरशिप का फोकस कार बेचने के साथ-साथ उसकी एक्सेसरीज बेचने पर भी होता है क्योंकि एक्सेसरीज को डीलरशिप महंगे दामों पर बेचती हैं. इसके अलावा एक्सेसरीज से उन्हें मोटी बचत होती है. इसीलिए जब डीलरशिप आपको एक्सेसरीज बेचना चाह तो आप या तो मना कर दें या फिर वही एक्सेसरीज खरीदें, जिनकी आपको जरूरत महसूस होती हो क्योंकि अगर आप वही एक्सेसरीज आफ्टर मार्केट खरीदते हैं तो आपको सस्ते में मिल जाएंगी.


जब भी आप कार खरीदने डीलरशिप पर जाएं तो इन सभी बातों का ध्यान रखें. इसे आपको कार की ऑन रोड कीमत पर हजारों रुपए की बचत करने में मदद मिल सकती है.