Alto, WagonR, Swift और Brezza से भी ज्यादा बिकी ये सस्ती कार, खरीदने के लिए दीवाने हुए लोग, मिलता है 360 डिग्री कैमरा
Top Selling Car: मारुति बलेनो 7 वेरिएंट में आती है. इसका सबसे सस्ता वेरिएंट सिग्मा है, इसकी कीमत 649000 रुपये का है.
Best Selling Car: अगस्त 2022 महीने के दौरान बिक्री के मामले में Maruti Suzuki WagonR दूसरे, Maruti Suzuki Vitara Brezza तीसरे, Tata Nexon चौथे, Maruti Suzuki Alto पांचवें, Hyundai Creta छठे, Tata Punch सातवें, Maruti Suzuki Eeco आठवें, Maruti Suzuki Dzire नौवें और Maruti Suzuki Swift दसवें नंबर पर रही है. WagonR की कुल 18,398 यूनिट, Brezza की कुल 15,193 यूनिट, Nexon की कुल 15,085 यूनिट, Alto की कुल 14,388 यूनिट, Creta की कुल 12,577 यूनिट, Punch की कुल 12,006 यूनिट, Eeco की कुल 11,999 यूनिट, Dzire की कुल 11,868 यूनिट और Swift की कुल 11,275 यूनिट बुकी हैं. वहीं, अगस्त महीने के दौरान Maruti Suzuki Baleno बिक्री के मामले में नंबर-1 बन गई, इसकी कुल 18,418 यूनिट बिकी हैं. हालांकि, अगर आंकड़ों पर गौर दिया जाए तो WagonR और Baleno की बिक्री में ज्यादा फर्क नहीं है. दोनों की बिक्री में सिर्फ 20 यूनिट का ही फर्क है.
मारुति सुजुकी बलेनो के वेरिएंट और कीमत
मारुति बलेनो 7 वेरिएंट में आती है. इसका सबसे सस्ता वेरिएंट सिग्मा है, इसकी कीमत 649000 रुपये का है. इसके बाद डेल्टा वेरिएंट 733000 रुपये का है, डेल्टा एजीएस वेरिएंट 783000 रुपये, जेटा वेरिएंट 826000 रुपये, जेटा एजीएस वेरिएंट 876000 रुपये, अल्फा वेरिएंट 921000 रुपये और अल्फा एजीएस वेरिएंट 971000 रुपये का है. सभी कीमतें, एक्स शोरूम हैं.
मारुति सुजुकी बलेनो के फीचर्स
गौरतलब है कि बलेनो में 360 डिग्री कैमरा मिलता है, कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन में इस फीचर को जोड़ा था. इसके अलावा, इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, रियर में स्प्लिट एलईडी टेल लाइट्स और रिडिजाइन्ड रियर बंपर आता है. कार में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्सिंग सेंसर, प्री-टेंशनर्स के साथ थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और हिल-होल्ड कंट्रोल भी मिलते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर