Maruti Brezza: बीते कुछ सालों के दौरान लोगों के बीच एसयूवी गाड़ियां खरीदने का ट्रेंड बढ़ा है. इसलिए, एसयूवी गाड़ियों की बिक्री भी बढ़ गई है. टाटा नेक्सन, टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा टॉप 5 बेस्ड सेलिंग एसयूवी में से शामिल हैं. आमतौर पर ज्यादा तक महीनों में टाटा नेक्सन बेस्ट सेलिंग एसयूवी रहती है लेकिन फरवरी 2023 महीने में ऐसा नहीं रहा. फरवरी 2023 महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, इसने टाटा नेक्सन को नंबर-1 की पोजिशन से रिप्लेस किया है, जो जनवरी 2023 में टॉप सेलिंग एसयूवी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी 2023 महीने में मारुति सुजुकी ब्रेजा की 15,787 यूनिट्स बिकी हैं, जो एसयूवी सेगमेंट की किसी भी अन्य कार की बिक्री से ज्यादा है. बीते साल की समान अवधि (फरवरी 2022) के मुकाबले इसकी बिक्री में 70.56 प्रतिशत का उछाल आया है. तब (फरवरी 2022) में इसकी कुल 9,256 यूनिट्स ही बिकी थीं. वहीं, अन्य एसयूवी की बात करें तो फरवरी 2023 में नेक्सन की 13,914 यूनिट्स, पंच की 11,169 यूनिट्स और हुंडई क्रेटा की 10,421 यूनिट्स बिकी हैं.


आपको बता दें कि बीती फरवरी 2022 में ब्रेजा का ओल्ड जनरेशन मॉडल बेचा जा रहा था लेकिन अभी इसका न्यू जनरेशन मॉडल बेचा जा रहा है. बीते साल मारुति सुजुकी ने ब्रेजा को जनरेशन अपडेट दिया था, इसके बाद से इसकी बिक्री में तेजी देखी गई है. अपडेट करके मारुति ने इसमें कई नए फीचर्स जुड़े थे, जिनमें सनरूफ भी शामिल है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे