Bhagalpur Train: भागलपुर जोन में बाढ़ के चलते कई ट्रेनों का बाधित हुआ परिचालन, देखें नया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2441321

Bhagalpur Train: भागलपुर जोन में बाढ़ के चलते कई ट्रेनों का बाधित हुआ परिचालन, देखें नया शेड्यूल

Bhagalpur-Munger Train: शनिवार रात 11:45 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है क्योंकि बाढ़ का पानी आ गया है. इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या उनके मार्ग में बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनें इससे प्रभावित हुई हैं.

 

Bhagalpur Train: भागलपुर जोन में बाढ़ के चलते कई ट्रेनों का बाधित हुआ परिचालन, देखें नया शेड्यूल

Bhagalpur-Munger Train: भागलपुर-मुंगेर रेलखंड में सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 195 तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिससे इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. शनिवार रात 23:45 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है. इसके चलते कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

22 सितंबर को रद्द की गई ट्रेनें

गाड़ी संख्या 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस.
गाड़ी संख्या 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल.
गाड़ी संख्या 03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर.
गाड़ी संख्या 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस.

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन बांका-जसीडीह के रास्ते होगा.
गाड़ी संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस का मार्ग बांका-जसीडीह कर दिया गया है.
गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस जमालपुर-मुंगेर-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 13241 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस बांका-जसीडीह के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 22311 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दुमका-जसीडीह के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 08601/08602 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल साईथिया-रामपुर हाट-बड़हरवा-भागलपुर के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल कटिहार-बरौनी-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस किउल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी.

आंशिक समापन/प्रारंभ वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से होगा.
गाड़ी संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जमालपुर से होगा.
गाड़ी संख्या 13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सुलतानगंज से होगा.
गाड़ी संख्या 05407 रामपुर हाट-गया स्पेशल का आंशिक समापन साहिबगंज में होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने यात्रा शेड्यूल की जांच कर लें और इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

ये भी पढ़िए-  गंगा समेत अन्य नदियां उफान पर, भागलपुर और बेगूसराय जैसे जिलों में बाढ़ का खतरा

Trending news