Toyota Fortuner and Innova Price: गाड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. कार कंपनियां हर साल अपनी गाड़ियो की कीमत बढ़ा देती हैं. जबकि कुछ कंपनियां साल में एक से ज्यादा बार भी ऐसा कर रही हैं. टोयोटा ने भी इसी योजना को अपनाते हुए अपनी चार गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया है. कंपनी ने Innova, Fortuner (Standard, Legender और GR-S वेरिएंट्स), Camry HEV और Vellfire HEV को महंगा कर दिया है. हालांकि टोयोटा ने ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, और अर्बन क्रूजर हाईराइडर के दाम पहले जैसे ही रखे हैं. आइए जानते हैं किस मॉडल के दाम कितने रुपये बढ़े हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Toyota Innova (23 हजार तक बढ़े दाम)
इनोवा के सभी डीजल मॉडलों की कीमत में 23,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा 2 पेट्रोल वाले वेरिएंट को भी 23,000 रुपये महंगा किया गया है. 
अब इनोवा के एंट्री लेवल GX MT 7 सीटर की कीमत 17.45 लाख रुपये है, जबकि टॉप लाइन XZ AT 7 सीटर इनोवा डीजल की कीमत 26.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


Toyota Fortuner (77 हजार तक बढ़े दाम) 
टोयोटा फॉर्च्युनर को गांव से शहरों तक दीवानगी है. इस गाड़ी की कीमत में 77 हजार रुपये तक बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने Fortuner के 4x2 वेरिएंट की कीमत 19 हजार रुपये बढ़ाई, जबकि 4x4 वेरिएंट की कीमत 39 हजार रुपये ज्यादा हो गई है. जबकि Legender और GR-S वेरिएंट्स के दाम 77 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं. 


Camry और Vellfire के नए दाम
कंपनी ने टोयोटा कैमरी हाइब्रिड और टोयोटा वेलफायर हाइब्रिड के दाम भी बढ़ाए हैं. कैमरी हाइब्रिड की कीमत में 90 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसकी कीमत 45.25 लाख रुपये हो गई. इसी तरह वेलफायर हाइब्रिड की कीमत में 1.85 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसकी कीमत 94.45 लाख रुपये हो गई. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर