Toyota की किस कार पर कितना वेटिंग पीरियड, खरीदने से पहले देखें लिस्ट
Toyota Cars in india: टोयोटा भारत की टॉप 5 ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है. हर महीने इसकी हजारों कारों को खरीदा जाता है. कंपनी के पास एसयूवी और एमपीवी के कई मॉडल उपलब्ध हैं.
Toyota Cars Waiting Period: जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारत की टॉप 5 ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है. हर महीने इसकी हजारों कारों को खरीदा जाता है. कंपनी के पास एसयूवी और एमपीवी के कई मॉडल उपलब्ध हैं. कंपनी की ग्लैंजा प्रीमियम हैचबैक और अर्बन क्रूजर हाइराइडर मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में शानदार परफॉर्म कर रही है. हालांकि इन दिनों कारों पर वेटिंग पीरियड एक बड़ी समस्या है. यहां हम आपके लिए टोयोटा की पॉपुलर कारों पर वेटिंग पीरियड की लिस्ट लेकर आए हैं.
टोयोटा कंपनी के कुछ मॉडल्स पर वेटिंग पीरियड बहुत लंबा हो सकता है. अगर आप इस महीने टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) खरीदना चाहते हैं तो आपको एक साल तक का वेटिंग पीरियड मिल सकता है. टोयोटा की बेस्ट सेलिंग एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) पर भी एक साल तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी (Toyota Fortuner) पर सबसे कम वेटिंग पीरियड है, जो 4 महीने तक का है. इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) पर इन दिनों 12 महीने तक की वेटिंग चल रहा है. टोयोटा जल्द ही अपडेटेड वेलफायर लॉन्च करने जा रही है जो बाजार में उपलब्ध होने के बाद इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ सकता है.
टोयोटा कारों की मौजूदा कीमत
टोयोटा की कारों की कीमतें विभिन्न मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होती हैं. टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) की कीमत 6.71 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक होती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 32.59 लाख रुपये से लेकर 50.34 लाख रुपये तक होती है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से लेकर 25.43 लाख रुपये तक होती है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 10.73 लाख रुपये से लेकर 19.74 लाख रुपये तक होती है.