Fortuner-Ertiga को निगलने आ गई ये 8 Seater कार, डीजल इंजन के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत
Toyota Innova Crysta: टोयोटा ने अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा डीजल वेरिएंट की कीमतों की घोषणा कर दी है. फिलहाल इस MPV को 4 वेरिएंट्स में पेश किया जा रहा है, जो 2 ट्रिम्स - G और GX में मौजूद हैं.
Toyota Innova Crysta Diesel Price: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में अपनी इनोवा क्रिस्टा डीजल को वापस ले आई है. कंपनी ने कुछ महीनों पहले इस एमपीवी को बंद कर दिया था. इसके बाद Innova Hycross नाम से एक नया मॉडल उतारा. अब कंपनी ने अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा डीजल वेरिएंट की कीमतों की घोषणा कर दी है. फिलहाल इस MPV को 4 वेरिएंट्स में पेश किया जा रहा है, जो 2 ट्रिम्स - G और GX में मौजूद हैं. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल को 7 और 8-सीटर वेरिएंट में लाया गया है.
इसकी कीमत 19.13 लाख रुपये रुपये से शुरू होती है. यह कीमत 7 सीटर G वेरिएंट की है. बेस वेरिएंट को ही अगर आप 8 सीटर में खरीदना चाहते हैं तो इसका दाम 19.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगा. इसी तरह GX 7-सीटर वर्जन की कीमत 19.99 लाख रुपये है और इसका 8-सीटर मॉडल 20.04 लाख रुपये में उपलब्ध है. अभी VX और ZX वेरिएंट के दाम नहीं बताए गए.
2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल की कीमतें
G 7-सीटर - 19.13 लाख रुपये
G 8-सीटर - 19.18 लाख रुपये
GX 7-सीटर - 19.99 लाख रुपये
GX 8-सीटर - 20.04 लाख रुपये
इंजन और पावर
2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 2.4 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है. यह 148bhp की पावर और 360Nm का टार्क जनरेट करने करता है. कंपनी ने 2.7L पेट्रोल इंजन को अपडेटेड मॉडल से हटा दिया गया है. नई इनोवा क्रिस्टा डीजल 5 रंग ऑप्शन में लाई जाएगी.
फीचर्स की लिस्ट
इसके स्टैंडर्ड फीचर्स लिस्ट में वायरलेस डोर लॉक, MID के साथ स्पीडोमीटर, पावर विंडो, मैनुअल एसी, ब्लैक फैब्रिक सीट कवर, फ्रंट वाइपर इंटरमिटेंट एंड मिस्ट, फुल व्हील कैप के साथ 16 इंच के स्टील व्हील, ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और मल्टी रिफ्लेक्टर हैलोजन हेडलैंप दिए जाएंगे. सेफ्टी के लिए इसमें 3 एयरबैग, वाहन स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी-थेफ्ट सिस्टम इम्मोबिलाइज़र, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे