Toyota Innova Hycross VX (O): टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारत की दमदार एसयूवी के रूप में जाना जाता है. इसकी कीमत 50 लाख रुपये तक जाती है, लेकिन फिर भी बेहद लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं. अब टोयोटा इससे आधी कीमत में आपको फीचर लोडेड 8 सीटर कार खरीदने का ऑप्शन दे रही है. दरअसल, हाल ही में टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस का नया वीएक्स (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत 26.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. खास बात है कि यह मॉडल 7 और 8 सीटर ऑप्शन में पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है. यानी इसमें माइलेज भी शानदार मिलने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Toyota Innova Hycross VX(O) वेरिएंट के फीचर्स
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स(ओ) वेरिएंट को इस कार के लाइन-अप में VX वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया गया है. VX वेरिएंट की तुलना में इसमें LED फॉग लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ZX वेरिएंट के फीचर्स
नया मॉडल ZX वेरिएंट के नीचे प्लेस किया गया है और इसमें ग्रिल के लिए ग्लॉस-ब्लैक फिनिश, व्हील आर्च क्लैडिंग, पावर्ड टेल-गेट, 18-इंच के अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED DRLs जैसे फीचर्स नहीं हैं. इसके अलावा, वेरिएंट में मेमोरी के साथ 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइड रिटर्न, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सॉफ्ट-टच फ्रंट डोर ट्रिम्स, जेबीएल का 9-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, दूसरी और तीसरी पंक्तियों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी नहीं मिलेंगे. 


इंजन और स्पेसिफिकेशन
इनोवा हाइक्रॉस VX (O) वर्जन में एक 2.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है. इंजन 172bhp और 188Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 11bhp और 206Nm का एक्स्ट्रा आउटपुट देती है. 


VX (O) वेरिएंट की कीमतें
नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 7S: 26.73 लाख रुपये
नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 8S: 26.78 लाख रुपये


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे