TVS HLX 125 Gold & HLX 150 Gold: TVS मोटर कंपनी ने लिमिटेड एडिशन HLX 125 गोल्ड एंड HLX 150 गोल्ड केन्या में लॉन्च कर दी है. कंपनी का कहना है कि ये दो सेलेब्रिटी लिमिटेड एडिशन मॉडल ग्लोबल मार्केट में HLX सीरीज की 20 लाख यूनिट बिकने की खुशी में लॉन्च किए गए हैं. TVS HLX सीरीज 2013 में पहली बार लॉन्च की गई थी और इसे बेहतरीन लुक और मजबूती के चलते काफी पसंद किया जाता रहा है. TVS की मानें तो इस मोटरसाइकिल सीरीज ने अफ्रीका के लोगों की जिंदगी बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है.


मजबूत और दमदार हैं ये बाइक्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और लेटिन अमेरिका के ग्रामीण और शहरी इलाकों में ये बाइक्स टैक्सी और अंतिम जगह तक सामान डिलीवरी के लिए खूब इस्तेमाल की जाती है. ये मोटरसाइकिल रेंज इस क्लास में सबसे ज्यादा मजबूती, क्वालिटी और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है और किसी भी तरह की सड़क पर इन्हें आसानी से चलाया जा सकता है. यहां सेगमेंट में पहली बार गोल्ड थीम वाले अगले और पिछले सस्पेंशन दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें : Bajaj ने बंद की अपनी सबसे सस्ती और ग्राहकों की पसंदीदा बाइक, कम कीमत में धाकड़ माइलेज


फीचर्स में भी तगड़ी हैं दोनों


हालिया लॉन्च लिमिटेड एडिशन TVS HLX 125 गोल्ड एंड HLX 150 गोल्ड के साथ सेगमेंट में पहली बार कई फीचर्स दिए गए हैं. इनमें स्मार्ट लॉक शामिल है जो बाइक चोरी होते समय सेफ्टी और सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी देता है. इसके अलावा स्टाइलिश ग्राफिक्स इन्हें दिखने में काफी सुंदर बनाते हैं और ये केन्या की परंपरा भी दर्शाते हैं. बाइक को नए स्टारलाइट ब्लू और बरगंडी सीट कलर में पेश किया गया है.