यहां बिक रही हैं BMW, Audi, Mercedes-Benz की सस्ती कारें, मात्र 13.75 लाख रुपये से शुरू है कीमत
Second Hand Luxury Cars: BMW, Audi और Mercedes-Benz की लग्जरी कारें लगभग-लगभग सभी को पसंद होती हैं लेकिन सभी इन्हें खरीद नहीं पाते हैं क्योंकि इनकी कारें काफी महंगी होती हैं.
Used BMW, Audi, Mercedes Benz Cars: BMW, Audi और Mercedes-Benz की लग्जरी कारें लगभग-लगभग सभी को पसंद होती हैं लेकिन सभी इन्हें खरीद नहीं पाते हैं क्योंकि इनकी कारें काफी महंगी होती हैं. ऐसे में अगर इनके किसी पसंद करने वाले को कोई पुरानी कार कम दम में मिल जाए तो क्या ही बुराई है. दरअसल, हमने महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की वेबसाइट पर कुछ पुरानी BMW, Audi और Mercedes-Benz की कारें देखी हैं, जो नई के मुकाबले कम कीमत पर बिक रही हैं.
2014 BMW 3 SERIES 320D SPORTLINE के लिए वेबसाइट पर 13.75 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार 64000 Km चली है. कार में डीजल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है और इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. कार सिल्वर कलर की है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
इस स्कूटर की कीमत में खरीद सकते हैं 2 नई Royal Enfield बाइक, जानें किन फीचर्स से है लैस
2013 AUDI Q7 3.0 TDI PREMIUM PLUS के लिए वेबसाइट पर 21 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार 38000 Km चली है. कार में डीजल इंजन है और यह भी फर्स्ट ओनर कार ही है. इसमें भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. कार का कलर ए ब्लू है. यह दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
2018 BMW X1 SDRIVE 20D के लिए इनसे कुछ ज्यादा कीमत मांगी गई है, इसके लिए 23.5 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है. यह कार 100000 Km चल चुकी है. कार में डीजल इंजन है. कार फर्स्ट ओनर है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर चलती है. काले रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
इस SUV को मिलकर तैयार कर रहे दो दिग्गज वाहन निर्माता, मुकाबले का बैंड बजा देगी ये कार
2015 MERCEDES BENZ GLA 200 CDI SPORT के लिए भी 23.5 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार मात्र 23001 Km चली है. कार में डीजल इंजन है और यह फर्स्ट ओनर कार है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए मुंबई में उपलब्ध है.
लाइव टीवी