Volvo XC60 Black Edition: वोल्वो ने 2024 XC60 मॉडल का ब्लैक एडिशन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसमें ग्लोसी ब्लैक लोगो और वर्डमार्क है. यह वेरिएंट ग्लॉस-ब्लैक 21-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील (Alloy Wheels) के साथ आता है. बॉडी को ब्लैक ओनिक्स पेंट से कवर किया गया है. XC60 ब्लैक एडिशन के केबिन को ब्लैक हेडलाइनर और चारकोल इंटीरियर के साथ डिज़ाइन किया गया है. इसमें दो सीट अपहोल्स्ट्री ऑप्शन दिए गए हैं. इंटीरियर की सरफेसिंग में कॉन्ट्रास्टिंग मेश एल्युमीनियम एक्सेंट और ऑरेफोर्स क्रिस्टल गियर शिफ्ट नॉब को जोड़ा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो पावरट्रेन ऑप्शन


2024 XC60 Black Edition में ग्राहकों को दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं. पहला है B5, जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस 4-सिलेंडर इंजन के साथ आता है. यह 4.5 सेकंड में 96 किमी/घंटा स्पीड हासिल कर सकता है. यह इंजन 244 बीएचपी पावर जनरेट कर सकता है. दूसरा विकल्प है T8, जो प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप के साथ 449 बीएचपी जनरेट कर सकता है. यह केवल 4.5 सेकंड में 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.


सोफिस्टिकेटेड लुक दिया गया!


दोनों पावरट्रेन विकल्पों का स्मूथ ड्राइविंग अनुभव के लिए डिजाइन किया गया है. गौरतलब है कि 2022 में लॉन्च किए गए S60 ब्लैक एडिशन से समानता दिखाते हुए नए XC60 ब्लैक एडिशन को बहुत ही सोफिस्टिकेटेड लुक दिया गया है. वोल्वो ने 2022 में S60 ब्लैक एडिशन सेडान की सिर्फ 450 यूनिट्स को रोलआउट किया था.


हालांकिे, 2024 XC60 ब्लैक एडिशन के लिए वोल्वो ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, जिसमें लिमिटेड यूनिट्स की बात कही गई हो. 2024 XC60 ब्लैक एडिशन की कीमत 58,595 डॉलर (लगभग 48,74,190 रुपये) रखी गई है. इसके 2023 की चौथी तिमाही में भारत में डेब्यू करने की उम्मीद है.