7-Seater Car- Maruti Ertiga: मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 5-सीटर एसयूवी है. लेकिन, ऐसे लोग जिनके परिवार में 4 या 5 से ज्यादा सदस्य हैं और ब्रेजा की प्राइस रेंज में ही 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं, क्या उनके पास कोई बढ़िया ऑप्शन है? जी हां, इस प्राइस रेंज में आपको Maruti Ertiga मिल जाती है, जिसमें इंजन भी वही आता है, जो मारुति ब्रेजा में मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति अर्टिगा पावरट्रेन


अर्टिगा में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है. यही इंजन ब्रेजा में भी है. ब्रेजा में यह 101 पीएस पावर और 136 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि अर्टिगा में 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. अर्टिगा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें 88 पीएस और 121.5 एनएम आउटपुट आता है.


पेट्रोल पर यह कार 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है जबकि सीएनजी पर 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिल सकता है, यह दोनों ही आंकड़े काफी अच्छे हैं. यानी, आप 7-सीटर कार भी 26.11 किलोमीटर के माइलेज पर चला सकते हैं.


मारुति अर्टिगा फीचर्स


इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक में), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप्स, ड्यूल एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल भी मिल जाते हैं.


मारुति अर्टिगा कीमत 


मारुति अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है जबकि मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यानी, ब्रेजा का टॉप वेरिएंट अर्टिगा के टॉप वेरिएंट से ज्यादा महंगा है.