Car Spare Tyre Size: कार नई हो या पुरानी, यह कभी भी आपको धोखा दे सकती है. भले ही इन दिनों कारों में ट्यूबलेस टायर आने लगे हों, लेकिन टायर पंक्चर होने की स्थिति में या पूरी तरह से हवा निकल जाने की स्थिति में आपको स्पेयर टायर (Spare Tyre) की ही जरूरत पड़ेगी. स्पेयर टायर को हम स्टेपनी (Stepneys Tyre) भी कहते हैं. यह टायर उस स्थिति में काम आता है जब आपकी कार का मुख्य टायर पंच हो जाता है. स्टेपनी टायर आपको एक ब्रेकडाउन से बचाने में मदद कर सकता है. लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि आखिर स्टेपनी टायर बाकी टायरों की तुलना में आखिर छोटा क्यों होता है? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों छोटा होता है स्टेपनी टायर
आमतौर पर देखा गया है कि जिन कारों में मुख्य टायर 15 इंच के होंगे, उनके स्पेयर टायर का साइज 14 इंच होता है. कार का स्पेयर टायर बाकी टायरों से छोटा होता है क्योंकि इसका उपयोग उन समयों में किया जाता है जब आपकी कार का मुख्य टायर पंच हो जाता है और आपको एक नया टायर लगाने की जरूरत होती है. स्पेयर टायर छोटा होने से इसे कार की डिक्की में आसानी से रखा जा सकता है. इसके अलावा, इसका वजन भी कम होता है जिससे कि इसे आसानी से निकाला जा सकता है.


दूसरी वजह है कि कार के बेस वेरिएंट में आपको छोटे साइज के व्हील मिलते हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में कंपनी थोड़े बड़े साइज के व्हील दे देती है. लेकिन कंपनी स्पेयर टायर एक जैसा ही रखती है, जिसकी वजह से टॉप वेरिएंट में भी आपको छोटे साइज वाला स्पेयर टायर ही मिलता है. 


तीसरी वजह कॉस्ट कटिंग भी है. दरअसल, स्टेपनी का इस्तेमाल बेहद सीमित दूरी की यात्रा करने के लिए किया जाता है. इसे सीमित स्पीड पर ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में इस टायर को बड़े साइज और बेहतरीन क्वालिटी का देने से कंपनी का ही नुकसान है. 


स्टेपनी टायर के फायदे 
स्टेपनी टायर आपकी सुरक्षा को बढ़ाता है. यह आपको कार के पंचर होने के बाद भी कार इस्तेमाल करने में मदद करता है.
स्टेपनी टायर को ठीक से रखने से आप उसकी उम्र बढ़ा सकते हैं. 
स्टेपनी टायर आपके बजट में फिट होता है. यह आपको टायर के खर्चे से बचाता है.
स्टेपनी टायर आपको एक सुरक्षित महसूस कराता है. इसकी वजह से आपको पता होता है कि आप ब्रेकडाउन के समय भी कुछ दूरी चल सकते हैं.


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|