Youtuber Accident: देहरादून के रहने वाले 22 साल के यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. अगस्त्य को सुपरबाइक्स का बहुत शौक था. अगस्त्य के एक वीडियो में दिख रहा है कि बाइक की स्पीड 279 तक पहुंच गई है. फिर, बाद में खबर आई कि यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स के साथ घूमने निकले अगस्त्य की सड़क हादसे में मौत हो गई. अगस्त्य चौहान का जब एक्सीडेंट हुआ, तब वह अपनी Kawasaki NINJA ZX-10R चला रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा समय में Kawasaki NINJA ZX-10R की शुरुआती कीमत 16,31,000 रुपये है. इसमें 998cc, DOHC, 16 वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर इंजन आता , जो 156.8kW/13,200rpm और 114.9Nm/11,400 rpm का आउटपुट देता है. यह पावर नंबर्स भारत में बिकने वाली कई एंट्री लेवल कारों के इंजन के पावर नंबर्स से ज्यादा हैं. इसके फ्रंट में 120/70ZR17M/C (58W) और रियर में 190/55ZR17M/C (75W) प्रोफाइल का टायर मिलता है. 


बाइक का व्हीलबेस 1,450 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी, सीट की ऊंचाई 835 मिमी, कर्ब वेट 207 किलोग्राम और फ्यूल कैपेसिटी 17 लीटर है. इसकी लंबाई 2,085mm, चौड़ाई 750mm और ऊंचाई 1,185mm है. इसके फ्रंट में 330 mm डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि रियर में 220mm डिस्क ब्रेक दिया गया है.


स्पीड को लेकर सावधान रहें


तेज रफ्तार आपको राइडिंग के दौरान मजा या कहें कि एडवेंचर वाला फील जरूर दे सकती है लेकिन यह खतरनाक होती है. इसीलिए, रफ्तार को लेकर काफी सावधानी बरतनी चाहिए. भारत में ओवरस्पीडिंग को लेकर कानून भी है. ऐसे में हर व्यक्ति को ओवरस्पीडिंग से बचना चाहिए. अगर आप भी सुपरबाइक या फिर तेज रफ्तार वाली कारों के शौकीन हैं, तो यह ध्यान में रखें कि वाहन में कितनी भी स्पीड से दौड़ने की क्षमता हो लेकिन आपको उसकी स्पीड को लिमिट में ही रखना है.