Monalisa Shalin Hot Dance: `लगावे जब तू लिपस्टिक` गाने पर मोनालिसा ने जब हिलाई कमरिया, लट्टू हो गया बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट; VIDEO
Monalisa का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस गाने में एक्ट्रेस भोजपुरी गाने पर कमरिया ऐसे हिला रही हैं कि देखने वाले उनके डांस को बस देखते ही रह गए. इस वीडियो को मोनालिसा ने खुद शेयर किया है.
Monalisa Shalin Hot Dance: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) के ठुमके का दीवाना हर कोई है और जब बात 'लगावे जब तू लिपस्टिक' गाने की तो क्या ही कहने. मोनोलिसा ने शानील भनोट के साथ सोशल मीडिया पर 'लगावे जब तू लिपस्टिक' गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया है उस गाने को देखकर हर कोई इस गाने की धुन पर पैर थिरकाने को मजबूर हो जाएगा. एक्ट्रेस इस वीडियो में शालीन भनोट के साथ ना केवल ठुमके लगाते हुए नजर आईं बल्कि ऐसे कमरिया मटकाई कि उनके लटके झटकों पर हर कोई फिदा हो गया. एक्ट्रेस का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.
'लगावे जब तू लिपस्टिक' पर मचाया धमाल
मोनालिसा (Monalisa) इस वीडियो में पीले रंग की साड़ी के साथ एक्सपोजिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहने हुई हैं जबकि शालीन ब्लैक पैंट और फुल स्लीव की टी-शर्ट पहने हुए हैं. ये दोनों डांस फ्लोर पर भोजपुरी गाने पर ऐसे मदमस्त होकर डांस कर रहे हैं कि इन्हें देखकर आप भी इन दोनों के एक-एक स्टेप को देखकर इनके डांस में खो जाएंगे.
खुद शेयर किया वीडियो
मोनालिसा (Monalisa) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'इस वीडियो का ओरिजनल साउंड रखना जरूरी था. सेट पर इस तरह की वाइब रहती है....वो भी लॉग डे शूट के बाद...सब कोई बहुत ज्यादा एनर्जेटिक और एक्साइटेड है...शालीन भनोट तुम हमेशा ऐसे ही एनर्जेटिक रहते हो...और ये गाना ....इस गाने पर परफॉर्म करना हमेशा एनर्जेटिक रहता है.'
कही ये बात
इसके साथ ही मोनालिसा ने आगे लिखा- 'और हम सबके फेवरेट राजन सर...बेहतरीन इंसान.' मोनालिसा के इस वीडियो पर फैंस भी भर-भरके कमेंट कर रहे हैं और लगातार एक्ट्रेस और शालीन के इस धमाकेदार डांस परफॉर्मेस की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें, मोनालिसा और शालीन भनोट सुपरनैचुरल टीवी सीरियल 'बेकाबू' में नजर आ रहे हैं. इन दोनों सितारों का ये डांस वीडियो इसी के सेट का है जो वायरल हो रहा है.