दैनिक यात्रियों के लिए जरूरी खबर, आज से 3 दिन तक रद्द रहेंगी 12 ट्रेनें
तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण दिल्ली-पलवल-आगरा रेलमार्ग पर शुक्रवार से 21 जुलाई तक 12 ईएमयू ट्रेनें रद्द रहेंगी. तीन दिन तक 12 ईएमयू ट्रेनों के रद्द रहने से हजारों दैनिक यात्रियों को परेशानी होगी.
नई दिल्ली : तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण दिल्ली-पलवल-आगरा रेलमार्ग पर शुक्रवार से 21 जुलाई तक 12 ईएमयू ट्रेनें रद्द रहेंगी. तीन दिन तक 12 ईएमयू ट्रेनों के रद्द रहने से हजारों दैनिक यात्रियों को परेशानी होगी. जानकारी के अनुसार, 64053-पलवल-गाजियाबाद ईएमयू 19 से 21 जुलाई तक रद्द रहेगी. इसके अलावा 64491-64492-पलवल-नई दिल्ली, 64493-64494-निजामुद्दीन-पलवल ईएमयू, 64569-64570-कोसी कलां-निजामुदद्दीन ईएमयू, 64071-बल्लभगढ़-शकूरबस्ती ईएमयू और 64075-64077, 64078-64080-पलवल-नई दिल्ली ईएमयू भी रद्द रहेंगी.
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया
इसके अलावा नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण रेलवे की तरफ से कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया गया है. जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ड किया गया है उनमें गाजियाबाद- कोसी ईएमयू 20 जुलाई को साहिबाबाद-निजामुद्दीन होते हुए गाजियाबाद जाएगी. मथुरा-गाजियाबाद साहिबाबाद निजामुद्दीन होते हुए गाजियाबाद जाएगी. पलवल-कुरुक्षेत्र निजामुद्दीन तक जाएगी. पलवल-गाजियाबाद निजामुद्दीन से साहिबाबाद होकर गाजियाबाद जाएगी. इसके अलावा पलवल-नई दिल्ली टूंडला ईएमयू पलवल से चलकर साहिबाबाद, निजामुद्दीन होते हुए टूंडला जाएगी.
रुककर चलने वाली ट्रेनें
12716- नादेड़ एक्सप्रेस 20 जुलाई को अपने प्रस्थान स्टेशन से दो घंटे की देरी से रवाना होगी. 21 जुलाई को यह ट्रेन 3 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी. 16032-अंडमान एक्सप्रेस, 19 व 20 जुलाई को सोहनपुर जंक्शन पर 45 मिनट कर रुककर चलेगी. वहीं, 12625-त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आएगी.