नई दिल्ली: 1 जून यानी सोमवार से भारतीय रेलवे 200 अतिरिक्त ट्रेन चलाने जा रही है. लेकिन अभी भी सवाल यही है कि क्या जिन ट्रेनों को चलाया जाएगा वो आपके घर के नजदीक वाले स्टेशन पर रुकेंगी या नहीं. स्पेशल ट्रेनों की डिटेल आपके लिए लाए हैं ताकि टिकट रिजर्वेशन कराते वक्त आपको दिक्कत न हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


उत्तर रेलवे ने दिल्ली से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ब्यौरा लोगों के साथ साझा किया है. इन ट्रेनों का ब्यौरा अब यहां देख सकते हैं. रेलवे ने साफ किया है कि ये सभी स्पेशल ट्रेनें 1 जून से चलना शुरू करेंगी. यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने को कहा गया है. साथ ही रेलवे ने सूचित किया है कि स्टेशनों में भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए फेस मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है.



यूपी से गुजरने वाले ट्रेनों के लिए भी स्थानीय रेलवे विभाग ने यात्रियों के साथ लिस्ट साझा किया है. ये सभी ट्रेनें यूपी से के स्टेशनों पर रुकने वाली हैं.



उत्तर मध्य रेलवे ने ये लिस्ट भी जारी की है.



इसके अलावा रेल मंत्रालय ने कहा है कि अब यात्री टिकट रिजर्वेशन के लिए 120 दिन यानी 4 महीने पहले से ही बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे ने फिलहाल यात्रियों को सिर्फ एक महीने पहले तक की ही एडवांस बुकिंग की सुविधा दे रखी है. नया नियम 31 मई सुबह से लागू हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें: रेलवे टिकट रिजर्वेशन नियमों में हुआ बदलाव, 31 मई से पूरे देश में होगा लागू



 


ये भी देखें-