नई दिल्ली: Dearness allowance Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए बेहद अच्छी खबर है. होली से पहले डीए में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले साल भी दीवाली के समय सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया था. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहारी सीजन में सरकार महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.


3% की बढ़ोतरी हुई तय


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे इंतजार के बाद, महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3% की बढ़ोतरी फिक्स हो गई है. यानी अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलेगा. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI Index) के दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है. आपको बता दें कि महंगाई भत्ते के लिए 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है जिसका औसत 34.04% (Dearness allowance) है. लेकिन, महंगाई भत्ता हमेशा पूर्णांक में ही दिया जाता है. यानी जनवरी 2022 से कुल महंगाई भत्ता 34% मिलना तय है.


जानिए कब होगा ऐलान


इस समय कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) पहले से मिल रहा है. लेकिन आपको बता दें कि जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है. उम्मीद है कि मार्च में इसका ऐलान हो सकता है. दरअसल, चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है और इसलिए सरकार इसका ऐलान नहीं करेगी.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों की होली का मजा होगा दोगुना, 18 महीने के DA एरियर पर सबसे बड़ा अपडेट


दिसंबर में AICPI-IW में आई गिरावट


गौरतलब है कि सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. इसके बाद अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी. दिसंबर 2021 के लिए AICPI-IW (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इस आंकड़े के अनुसार, दिसंबर में यह आंकड़ा 0.3 अंक गिकर 125.4 अंक पर रहा. नवंबर में ये आंकड़ा 125.7 अंक पर था. और दिसंबर में 0.24% की कमी आई है. लेकिन, इससे महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी कोई असर नहीं पड़ा है. लेबर मिनिस्‍ट्री के AICPI IW के आंकड़े आने के बाद यह तय हो गया है कि इस बार महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी बढ़ेगा.


नवंबर में हुई थी बढ़ोतरी


लेबर मिनिस्‍ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 में AICPI-IW सूचकांक में 0.8% की तेजी आई थी और यह 125.7 पर पहुंच गया था. उससे साफ हो गया था महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. अब दिसंबर 2021 के आंकड़े में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन जनवरी 2022 में 3 फीसदी की दर से ही DA में बढ़ोतरी होगी. सरकारी कर्मचारियों का DA अभी 31 फीसदी है. अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा.


DA Calculator from July 2021


महीना                     अंक         DA प्रतिशत
जुलाई 2021              353            31.81%
अगस्त 2021             354            32.33%
सितंबर 2021            355            32.81%
नवंबर 2021             362.016      33 %
दिसंबर 2021            361.152     34%        


ये भी पढ़ें- PNB अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी! बैंक दे रहा है 8 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे


DA अंक की गणना 


जुलाई के लिए कैलकुलेशन- 122.8 X 2.88 = 353.664
अगस्त के लिए कुलकुलेशन- 123 X 2.88 = 354.24
सितंबर के लिए कैलकुलेशन- 123.3 X 2.88 = 355.104
नवंबर के लिए कैलकुलेशन - 125.7 X 2.88 = 362.016
दिसंबर के लिए कैलकुलेशन - 125.4 X 2.88 = 361.152


ये भी पढ़ें-  HDFC और SBI में है अकाउंट तो आपकी होने वाली है बल्ले-बल्ले, अब होगा बड़ा फायदा


34 परसेंट DA पर कैलकुलेशन 


3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34 परसेंट हो जाएगा. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा.


न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (34%)                       6120 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (31%)                 5580 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       6120- 5580 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       540X12= 6,480 रुपये


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     56900 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (34%)                      19346 रुपये /माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (31%)                 17639 रुपये /माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      19346-17639= 1,707 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1,707 X12= 20,484 रुपये


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें