Adani Energy Share Price: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 (Q2 FY25) की दूसरी तिमाही में साल दर साल के आधार पर 172.2 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान टैक्‍स के बाद लाभ (PAT) 773 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की बात करें तो उस समय यह 284 करोड़ रुपये था. इस तरह कंपनी का नेट प्रॉफ‍िट एक साल की अवध‍ि के दौरान तीन गुना बढ़ गया है. एईएसएल (AESL) की तरफ से इस बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी गई. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आमदलनी ढ़कर 6,359.80 करोड़ रुपये हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्ट मीटरिंग से बढ़ा ब‍िजनेस


एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,766.46 करोड़ रुपये थी. कंपनी की तरफ से बताया गया क‍ि नई चालू ट्रांसमिशन संपत्तियों (KVTL, KBTL, WKTL लाइंस) के योगदान, निर्माण परियोजनाओं (MP-II) में लाइनों का काम आंश‍िक रूप से पूरा होने और मुंबई व मुंद्रा में ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन ब‍िजनेस में तेज उछाल के कारण ऊर्जा बिक्री में बढ़ोरी और स्मार्ट मीटरिंग ब‍िजनेस से बढ़ते योगदान के कारण कुल आमदनी में 69 प्रतिशत (6,360 करोड़ रुपये पर) की मजबूत वृद्धि देखी गई. इसके साथ ही EBITDA 31 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1,891 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


दूसरी त‍िमाही में ऑपरेशन EBITDA 1626 करोड़ रुपये रहा
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की तरफ से कहा गया क‍ि FY25 की दूसरी त‍िमाही में ऑपरेशन EBITDA 1626 करोड़ रुपये रहा, जो 19 प्रतिशत ज्‍यादा है. कंपनी की तरफ से बताया गया क‍ि ट्रांसमिशन ब‍िजनेस 92 प्रत‍िशत की इंडस्‍ट्री के अग्रणी परिचालन EBITDA मार्जिन को बनाए रखता है. कंपनी ल‍िस्‍टेड प्रोजेक्‍ट को चालू करने के साथ-साथ परिचालन दक्षता प्राप्त करने पर भी केंद्रित है. दोनों उपयोगिताओं और नए ट्रांसमिशन परियोजना जीत में बिजली की मांग के रुझान बहुत उत्साहजनक हैं और हम अपने सभी अनुबंधों में स्मार्ट मीटरों की स्थापना के साथ प्रगति कर रहे हैं.


अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ कंदरप पटेल ने कहा, हमारी कोश‍िश के अनुरूप दाहणू थर्मल प्लांट का सफलतापूर्वक निवेश और मुंबई में 39 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा पैठ का ऑल टाइम हाई हिस्सा हासिल करना भारत में ऊर्जा संक्रमण नेता के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है.


शेयर का हाल
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के प्रॉफ‍िट में भले ही तेजी देखी गई हो लेकिन कंपनी का शेयर मंगलवार को करीब 5 रुपये की ग‍िरावट के साथ 1012.55 रुपये पर आ गया. कारोबारी सत्र के दौरान 988 रुपये तक ग‍िरने वाले इस शेयर में बाद में र‍िकवरी देखी गई और यह र‍िकवरी करके 1012 रुपये पर बंद हुआ. एक द‍िन पहले 1017.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ यह शेयर आज ग‍िरकर 1012 रुपये पर आ गया. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 1043.60 रुपये का हाई भी टच क‍िया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,347.90 रुपये और लो लेवल 686.90 रुपये है.