Adani New Industries: अडाणी की कंपनी ने रचा इतिहास, बनाया सबसे बड़ा पवन टर्बाइन; इतने घरों को मिलेगी लाइट
Gautam Adani: दुनिया का सबसे बड़ा पवन टर्बाइन अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (NIL) की स्वामित्व वाली अनुषंगी मुंद्रा विंडटेक लिमिटेड (MWL) द्वारा स्थापित किया गया है.
Statue of Unity: अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) ने गुजरात के मुंद्रा में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से भी ऊंचा पवन टर्बाइन स्थापित किया है. कंपनी ने बयान में कहा, 'अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज ने गुजरात के मुंद्रा में देश के सबसे बड़ा पवन टर्बाइन जनरेटर (WTG) स्थापित किया है.' यह टर्बाइन अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (NIL) की स्वामित्व वाली अनुषंगी मुंद्रा विंडटेक लिमिटेड (MWL) द्वारा स्थापित किया गया है.
एक टर्बाइन से 4000 घरों को मिलेगी बिजली
एमडब्ल्यूएल (MWL) के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) मिलिंद कुलकर्णी ने कहा, 'प्रोटो असेंबली 19 दिन के रिकॉर्ड समय में पूरी हो गई थी. इसे अब स्थापित और चालू किया गया है.' बयान के अनुसार, 200 मीटर लंबे पवन टर्बाइन की बिजली उत्पादन क्षमता 5.2 मेगावॉट है और यह लगभग 4,000 घरों को बिजली मुहैया करा सकता है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंचा
यह 182 मीटर की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंचा है. बयान में कहा गया कि 78 मीटर के इसके ब्लेड...जंबो जेट के पंखों से भी बड़े है. इस प्रकार यह देश में सबसे ऊंचा टर्बाइन है. यह बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ा पवन टर्बाइन है और इसका रोटर व्यास 160 मीटर है. पवन टर्बाइन जनरेटर की हब ऊंचाई 120 मीटर है, जो 40 मंजिला इमारत के बराबर है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर