Aditya Birla Capital-Aditya Birla Finance Merger: आदित्य बिड़ला कैपिटल ((ABCL)और आदित्य बिड़ला फाइनेंस (ABFL)का मर्जर होने जा रहा है.  आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सोमवार को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी आदित्य बिड़ला फाइनेंस (एबीएफ) के खुद के विलय की घोषणा की. इस विलय के बाद आदित्य बिड़ला कैपिटल एक होल्डिंग कंपनी से एक ऑपरेटिंग एनबीएफसी में बदल जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 आदित्य बिड़ला कैपिटल-आदित्य बिड़ला फाइनेंस के विलय की वजह


आदित्य बिड़ला कैपिटल एक सूचीबद्ध प्रणाली के हिसाब से महत्वपूर्ण गैर-जमा लेने वाली निवेश कंपनी है. वहीं आदित्य बिड़ला फाइनेंस एक गैर-जमा लेने वाली प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी है.  विलय के बाद आदित्य बिड़ला कैपिटल ऑपरेटिंग एनबीएफसी कंपनी में बदल जाएगी, जिससे उसकी वित्तीय ताकत और मजबूती बढ़ जाएगी.