Anil Baluni: गढ़वाल क्षेत्र में मोबाइल के खराब सिग्नल की परेशानी जल्द खत्म हो जाएगी. इलाके में मोबाइल सिग्नल की समस्या को लेकर राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनिल बलूनी ने टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड को समाधान निकालने के लिए निवेदन किया था.  अनिल बलूनी की कोशिशों का अब नतीजा सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनके आग्रह को मानने हुए भारती एयरटेल लिमिटेड ने कहा है कि वो गढ़वाल क्षेत्र में 150 साइटें तैनात करेंगे. अनिल बलूनी के आग्रह पर जवाब देते हुए एयरटेल ने जवाब दिया कि कंपनी नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए उनके  सुझावों की सराहना करती है. कंपनी ने बताया कि वर्तमान में एयरटेल करीब  411 साइटें संचालित हैं, जो रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी गढ़वाल जिलों को कवरेज देती रही है. 


एयरटेल ने कहा है कि वो दूरस्थ क्षेत्र में सर्वोत्तम कवरेज प्रदान करने का प्रयास जारी रखेंगे. टेलीकॉम कंपनी ने लिखा कि वो अनिल बलूनी के सुझावों को नेटवर्क को बेहतर बनाने के एक अवसर के रूप में लेते हैं. कंपनी के मुताबिक वो नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए निकट भविष्य में 150 साइटें और तैनात करेगी. 


एयरटेल ने यह भी आश्वासन दिया कि गढ़वाल के निवासियों को बिना किसी दिक्कत के सेवाएं देती रहेगी . सेवाओं में सुधार और सुझावों के लिए वो अनिल बलूनी के कार्यालय के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे.  एयरटेल के इस कदम की तारीफ करते हुए अनिल बलूनी ने भारतीय एयरटेल का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी होने से इंटरनेट आधारित उद्योग, बच्चों की वर्चुअल क्लासेस और संवाद में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी भी दुर्गम इलाकों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ना जरूरी है.