Air India Code: विलय के बाद Air India विस्तारा के विमानों को नया कोड देगा. जल्द ही विस्तारा का मर्जर पूरा हो जाएगा, इसके बाद उन विमानों को नए कोड के साथ संचालित किए जाने का प्लान है. बुधवार को एयर इंडिया प्रबंधन की ओर से इस बारे में ऐलान किया गया, जिसमें बताया गया कि अगले महीने दोनों एयरलाइन्स के विलय के बाद विस्तारा द्वारा संचालित किए जाने वाले विमान के लिए फ्लाइट कोड 'एआई2' उपयोग किया जाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा का एयर इंडिया में मर्जर  


एयर इंडिया ने कहा कि टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के ज्वाइंट वेंचर विस्तारा और एयर इंडिया के 12 नवंबर को विलय के बाद विस्तारा में ग्राहकों का अनुभव पहले जैसे ही रहेगा. मौजूदा समय में एयर इंडिया की ओर से एयरलाइन कोड 'एआई' का उपयोग किया जाता है. वहीं, विस्तारा की ओर से 'यूके' कोड का इस्तेमाल किया जाता है.  


एयर इंडिया ने कहा कि 12 नवंबर को दोनों कंपनियों कानूनी रूप से एक संस्था बन जाएगी और एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट भी एक हो जाएगा. हालांकि, विस्तारा का अनुभव एक समान ही रहेगा और साथ ही एयरलाइन के विमान, स्टाफ और कर्मचारी भी पहले की तरह ही काम करते रहेंगे, हालांकि, फ्लाइट का नंबर एआई2 से शुरू होगा. अब विस्तारा की उड़ानों की बुकिंग भी एयर इंडिया के माध्यम से होगी.  कंपनी की ओर से आगे कहा गया कि दोनों एयरलाइन बीते एक साल से विलय को लेकर काम कर रही हैं, जिससे ग्राहकों और स्टाफ को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही एयर इंडिया की ओर से नए विमानों के साथ नैरो-बॉडी फ्लीट का विस्तार किया जा रहा है. पुराने एयरक्राफ्ट को भी पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ परिष्कृत किया जा रहा है.