मार्च से महंगी हो सकती है हवाई यात्रा, एक एयरलाइंस ने तो फैसला भी कर लिया
दक्षिण कोरियाई एयरलाइंस (South Korean Airlines) मार्च में अंतरराष्ट्रीय मार्गों (International Routes) पर ईंधन सरचार्ज (Fuel Surcharge) बढ़ाएगी.
सियोल: दक्षिण कोरियाई एयरलाइंस (South Korean Airlines) अगले महीने अंतरराष्ट्रीय मार्गों (International Routes) पर ईंधन सरचार्ज (Fuel Surcharge) बढ़ाने के लिए तैयार हैं क्योंकि जेट ईंधन (Jet Fuel) की कीमतों (Prices) में तेजी से वृद्धि हुई है. उद्योग जगत (Industry) के लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर ईंधन सरचार्ज बढ़ाया जाएगा
योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियाई एयरलाइंस (Korean Airlines) के एक अधिकारी (Officer) के हवाले से बताया कि 1 मार्च से अंतरराष्ट्रीय मार्गों (International Routes) पर वन-वे टिकट (One-Way Ticket) के लिए सरचार्ज (Surcharge) 18,000 वोन (15 US Dollars) से लेकर 1,38,200 वोन तक होगा. अप्रैल 2021 में जेट ईंधन (Jet Fuel) की बढ़ती कीमतों ने स्थानीय वाहकों (Local Carriers) को एक साल के अंतराल के बाद ईंधन सरचार्ज (Fuel Surcharge) शुरू करने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढें: चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे पर Huawei की कार्रवाई, Income Tax विभाग ने मारा छापा
कोविड-19 के कारण ईंधन सरचार्ज शून्य पर था
कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण तेल (Oil) की कम कीमतों (Low Prices) के कारण अप्रैल 2020 से अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर ईंधन सरचार्ज शून्य पर था. यदि सिंगापुर (Singapore) के हाजिर बाजार (Spot Market) में जेट ईंधन की औसत कीमत पिछले महीने के दौरान 1.50 डॉलर प्रति गैलन से ज्यादा बढ़ती है तो दक्षिण कोरियाई एयरलाइनों (South Korean Airlines) को एक महीने बाद ईंधन सरचार्ज (Fuel Surcharge) लगाने की अनुमति (Permission) मिलेगी.
ये भी पढें: बिना गारंटी यहां से मिलेगा 5 लाख का लोन, जानें कैसे करना है डिजिटली अप्लाई
जेट ईंधन की कीमतें नीचे गिरने पर अधिशूल्क नहीं लिया जाता
16 जनवरी से 15 फरवरी तक एक महीने के लिए सिंगापुर के बाजार में जेट ईंधन की कीमत (Price) औसतन 2.43 डॉलर प्रति गैलन थी. बता दें कि औसत कीमत (Average Price) मार्च के लिए जेट ईंधन सरचार्ज निर्धारित करने का आधार है. यदि जेट ईंधन की कीमतें नीचे गिरती हैं तो कोई अधिशूल्क (Surcharge) नहीं लिया जाता है. मार्ग की लंबाई के आधार पर सरचार्ज को 10 स्तर में बांटा गया है.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV