चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे पर Huawei की कार्रवाई, Income Tax व‍िभाग ने मारा छापा
Advertisement
trendingNow11100061

चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे पर Huawei की कार्रवाई, Income Tax व‍िभाग ने मारा छापा

आयकर विभाग (Income Tax Deptt) ने टैक्‍स चोरी की जांच के तहत चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे के भारत स्थित ऑफ‍िस पर छापा मारा है.

चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे पर Huawei की कार्रवाई, Income Tax व‍िभाग ने मारा छापा

नई द‍िल्‍ली : आयकर विभाग (Income Tax Deptt) ने टैक्‍स चोरी की जांच के तहत चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे के भारत स्थित ऑफ‍िस पर छापा मारा है. सूत्रों की तरफ से म‍िली जानकारी के मुताब‍िक दिल्ली, गुरुग्राम (हरियाणा) और बेंगलुरु में कंपनी के परिसरों पर छापे मारे गए.

कार्रवाई में कुछ रिकॉर्ड भी जब्त किए

सूत्रों ने बताया क‍ि अधिकारियों ने कंपनी, उसके भारतीय व्यवसायों और विदेशी लेनदेन के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के तहत वित्तीय दस्तावेजों को देखा. उन्होंने कहा कि कुछ रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं. कंपनी ने कहा कि देश में उसका संचालन पूरी तरह कानून के पालन के साथ चल रहा है.

यह भी पढ़ें : कमर तोड़ महंगाई के बीच इस जगह पेट्रोल 12 और डीजल 10 रुपये हुआ महंगा

कंपनी ने कहा, जांच में सहयोग करेंगे

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'हमें आयकर दल के हमारे कार्यालय आने और कुछ कर्मचारियों से पूछताछ के बारे में बताया गया है. हुवावे को भरोसा है कि भारत में हमारा संचालन सभी कानूनों और नियमों के अनुरूप हैं. अधिक जानकारी के लिए संबंधित सरकारी विभागों से संपर्क करेंगे और नियमों के अनुसार पूरा सहयोग करेंगे तथा सही प्रक्रिया का पालन करेंगे.' सरकार ने हुवावे को 5जी सेवाओं के परीक्षण से बाहर रखा है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news