Job in Amazon: अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन ने जनवरी से अपने कर्मचारी के लिए पांच दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, वर्क फ्रॉम होम के इच्छुक कर्मचारियों से दूसरी नौकरी ढूंढने के लिए कहा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के सीईओ मैट गार्मन ने कर्मचारियों को सख्त लहजे में कहा है कि जो लोग इस बदलाव से सहमत नहीं हैं वे अन्य नौकरी के अवसर तलाशने के लिए स्वतंत्र हैं. कंपनी वाइड मीटिंग में गार्मन ने कहा कि अमेजन नवाचार को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत सहयोग को आवश्यक मानता है और इस कदम से कंपनी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. 


वहीं, जो कर्मचारी वर्क फ्रॉम ऑफिस करने के इच्छुक नहीं हैं उसके लिए उन्होंने कहा कि वो अन्य कंपनियों में अपने लिए जॉब ढूंढ सकते हैं.  


अच्छा काम व्यक्तिगत सहयोग से


गार्मन ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि अगर ऐसे लोग हैं जो उस माहौल में अच्छा काम नहीं करते हैं या काम नहीं करना चाहते हैं, तो यह ठीक है - आसपास अन्य कंपनियां भी हैं. उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब किसी निगेटिविटी से नहीं था. बल्कि, मेरा मानना ​​है कि अमेजन का सबसे अच्छा काम व्यक्तिगत सहयोग से आता है. जब हम वास्तव में दिलचस्प उत्पादों पर कुछ नया करना चाहते हैं और अगर हम व्यक्तिगत रूप से नहीं होते हैं तो ऐसा करने की क्षमता नहीं देखी है.


उन्होंने दावा किया है कि अधिकांश कर्मचारी वर्क फ्रॉम ऑफिस के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि उन्होंने जिन दस कर्मचारियों से बात की उनमें से नौ इसके पक्ष में थे. हालांकि, अमेजन के कई कर्मचारियों ने निराशा व्यक्त की है. उनका कहना है कि पांचों दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस अनिवार्य कर देने से अनावश्यक आवाजाही का समय और तनाव बढ़ता है. जबकि इस बात का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि इससे उत्पादकता में सुधार होता है.


अभी तीन दिन ही ऑफिस आने की जरूरत


अभी तक अमेजन के कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ही ऑफिस आकर काम करने की जरूरत थी.  हालांकि, इस पॉलिसी का भी कई कर्मचारी विरोध करते हैं. हाल ही में सीईओ एंडी जेसी ने कहा था कि अमेजन के लिए पांच दिनों का वर्क फ्रॉम ऑफिस करना अनिवार्य था.


वहीं, कई ऐसे भी कर्मचारी हैं जो सप्ताह में तीन दिन भी ऑफिस आने में असफल रहे हैं उन्हें कंपनी की ओर से स्वेच्छा से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और यहां तक कि उन्हें कंपनी के सिस्टम से बाहर कर दिया गया है.