RS 2000 Note Stop Circulation: अगर आपके पास भी अभी तक 2000 रुपये के नोट हैं तो यह खबर आपके काम की है. कुछ लोगों ने 2000 रुपये के नोटों के चलन से बाहर होने के बाद इन्‍हें बैंकों में जमा नहीं कराया, बल्‍क‍ि ई-कॉमर्स वेबसाइट से कैश ऑन डिलीवरी (COD) ऑर्डर लेकर 2000 के नोटों का इस्‍तेमाल क‍िया. दरअसल, 2000 रुपये के नोटों के चलन से बाहर होने के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने कैश ऑन डिलीवरी के समय 2000 रुपये के नोटों को लेने का ऐलान क‍िया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FAQ में भी इस बारे में जानकारी दी


हाल ही में अमेजन की तरफ से कैश ऑन डिलीवरी (COD) ऑर्डर के लिए 2,000 रुपये के नोट लेने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 19 स‍ितंबर बताई गई थी. यानी अब यद‍ि आप अमेजन पर क‍िसी सामान का ऑर्डर करेंगे तो अब अमेजन आपसे 2000 रुपये के नोट स्‍वीकार नहीं करेगा. कंपनी की तरफ से वेबसाइट पर दिए गए FAQ में भी इस बारे में जानकारी दी गई है.


2000 रुपये के नोट चलन से बाहर
वेबसाइट पर अमेजन की तरफ से कुछ द‍िन पहले दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि हम 2,000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं. वेबसाइट पर दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि 19 सितंबर, 2023 से हम कैश ऑन डिलीवरी (COD) ऑर्डर या कैशलोड के लिए 2,000 रुपये के नोट स्वीकार नहीं करेंगे. दरअसल, आरबीआई की तरफ से प‍िछले द‍िनों 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान क‍िया गया था.


इसके साथ ही र‍िजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में जमा कराने के ल‍िए 30 स‍ितंबर की तारीख तय की थी. प‍िछले द‍िनों आरबीआई की तरफ से जारी र‍िपोर्ट में बताया गया था क‍ि 2000 रुपये के 93 प्रत‍िशत नोट वापस आ चुके हैं. सूत्रों का दावा है क‍ि आरबीआई 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की तारीख में भी बदलाव करने के मूड में नहीं है.