Vinesh Phogat disqualification: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए मनहूस खबर आई.  महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया. 50 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले से लिए तय मानक से उनका वजन 100 ग्राम पाया गया, जिसकी वजह से उन्हें फाइनल मुकाबला खेलने से पहले अयोग्य घोषित करार दिया गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विनेश जो गोल्ड के लिए प्रबल दावेदार के तौर पर रिंग में उतरने वाली थी, मुकाबले से ठीक पहले मानक से 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते बाहर हो गईं. इस खबर ने सिर्फ विनेश का नहीं बल्कि 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों का सपना तोड़ा.  फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित किए जाने से पूरा देश हैरान और मायूस है. महिंद्रा और महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इमोशनल पोस्ट लिखा. 


आनंद महिंद्रा ने लिखा-ये बुरे सपने की तरह  


कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने से आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए. उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए एक पोस्ट लिखा, "नहीं! नहीं! नहीं! कृपया इसे एक बुरा सपना बना दें, जिससे मैं जाग जाऊं और पाऊं कि यह सच नहीं है." आनंद महिंद्रा के पोस्ट में उनकी निराशा, विनेश के ओलंपिक से बाहर होने पर उनका दर्ज और भारत के हाथों से निकलके ओलंपिक मेडल का दर्द साफ दौर पर झलक रहा था.  


सिर्फ 100 ग्राम वजन ने तोड़ा 140 करोड़ लोगों का सपना


29 साल की विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले के दिन वजन मापने के दौरान वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. जबकि मंगलवार को उनका वजन 50 किलोग्राम की सीमा के भीतर था.  एक दिन में उनका वजन करीब 2 किलो 700 ग्राम बढ़ गया. विनेश ने रात भर जॉगिंग, स्कीपिंग, साइकलिंग समेत तमाम वो कोशिशें की, जिससे उनका वजन कम हो सके. रातभर न पानी पिया न खाना खाया, लेकिन सुबह जब फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन लिया गया तो वो मानक वजन से सिर्फ 100 ग्राम अधिक रहने की वजह से मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दी गई.