Anil Ambani: हाल ही कर्ज मुक्त हुई कंपनियों को मार्केट में एक बार फिर से मजबूत स्थिति में लाने के लिए अनिल अंबानी का अहम बदलाव जारी है. इसी कड़ी में रिलायंस समूह की कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने चार वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नत कर अपने-अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस ग्रुप की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा कि रिलायंस पावर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अशोक पाल को कंपनी में कार्यकारी निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है.


वहीं, सासन पावर लि. के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सचिन महापात्रा और रिलायंस पावर में कंपनी विकास मामलों के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह नागी अतिरिक्त निदेशक के रूप में रिलायंस पावर के निदेशक मंडल में शामिल हुए हैं. 


पार्थ शर्मा रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के अतिरिक्त निदेशक 


इसके अलावा, समूह कंपनी विकास मामलों के अध्यक्ष पार्थ शर्मा को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है. रिलायंस समूह ने कहा, "समूह की कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कंपनियों के चार वरिष्ठ अधिकारियों को निदेशक मंडल में पदोन्नत करके अपने बोर्ड का पुनर्गठन किया है." 


बयान के अनुसार, बोर्ड पुनर्गठन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इसका नेतृत्व एक गतिशील और युवा टीम करे. यह समूह के दृष्टिकोण 2030 विकास रणनीति के अनुरूप है.


 रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर बनाने का फैसला


एक दिन पहले यानी रविवार को ही रिलायंस ग्रुप ने 2030 के लिए अपनी वृद्धि रणनीति के तहत रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर (RGCC) स्थापित किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "आरजीसीसी एक रणनीतिक केंद्र के रूप में काम करेगा, जो समूह की कंपनियों को नए अवसरों और प्रौद्योगिकी प्रगति की तलाश में मार्गदर्शन प्रदान करेगा." आरजीसीसी की मुख्य टीम में समूह के अनुभवी लोग- सतीश सेठ, पुनीत गर्ग और के राजा गोपाल शामिल होंगे.