Ashwini Vaishnaw on Indian Economy: भारत की अर्थव्यवस्था इस समय दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और जमीनी स्तर पर उठाये गये कदमों के कारण भारत दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद 2014 से देश में तेजी से सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी 
रेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे वैष्णव ने कहा कि भारत को विश्व स्तर पर एक आकर्षक स्थान के रूप में देखा जा रहा है और दुनिया भारत में अपना भरोसा जता रही है. उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद भारत 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गया और दो साल के भीतर देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.


2047 तक विकसित देश बनेगा भारत
वैष्णव ने कहा, 'छह साल के भीतर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.' वह मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा.


संयुक्त राष्ट्र ने जारी की ये रिपोर्ट
घरेलू मांग मजबूत रहने से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के 2024 के कैलेंडर ईयर में 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट (United Nations Report) में यह अनुमान लगाया गया है. हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि ऊंची ब्याज दरों तथा कमजोर बाहरी मांग से इस साल देश का निवेश और निर्यात प्रभावित होगा. संयुक्त राष्ट्र की ‘2023 के मध्य तक वैश्विक आर्थिक स्थिति और संभावनाएं’ शीर्षक वाली रिपोर्ट मंगलवार को यहां जारी की गई.