नई दिल्ली: Bank Holidays in November 2021: अगर आप भी इस महीने (November 2021) में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. इस पूरे महीने कुल 17 दिन बैंक बंद (Bank Holidays November) रहने वाले हैं. इस क्रम में इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो आज ही निपटा लें.


लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी इस हफ्ते बैंक से जुड़े काम निपटाने की प्लानिंग में हैं तो आपको पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए. इस हफ्ते में 5 दिन अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। देखिए पूरी लिस्ट.


10 नवंबर: छठ पूजा के चलते बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. 
11 नवंबर: छठ पूजा के चलते बिहार और झारखंड में कामकाज नहीं होगा.
12 नवंबर: वांगला उत्सव के मौके पर मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे.
13 नवंबर: दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.
14 नवंबर: देशभर में बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी.


ये भी पढ़ें- पेट्रोल सीधे 10 रुपये तो डीजल 5 रुपये हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में आज क्या है रेट


17 दिन बंद रहेंगे बैंक 


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है जिसके अनुसार, नवंबर महीने में 17 छुट्टियां है. इस दौरान भारत के कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि इस 17 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.


RBI गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई ने 1, 3, 4, 5, 6, 10, 11, 12, 19, 22 और 23 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा महीने में चार रविवार व दूसरे व चौथे शनिवार को भी छुट्टी है.


ये भी पढ़ें- रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर सरकार ने बनाया नया प्लान? जानिए अब किसे मिलेंगे पैसे


नवंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां


1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव / Kut – बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद
3  नवंबर – नरक चतुर्दशी – बेंगलुरु में बैंक बंद
4 नवंबर – दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / काली पूजा – बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद
5 नवंबर – दिवाली (बलि प्रतिपदा) / विक्रम संवत न्यू ईयर / गोवर्धन पूजा – अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
6 नवंबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चाकोबा – गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद
7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ – पटना और रांची में बैंक बंद


ये भी पढ़ें- कल से बंद हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली बड़ी सुविधा, जानें नई गाइडलाइन


11 नवंबर – छठ पूजा – पटना में बैंक बंद
12 नवंबर – वांगला उत्सव – शिलांग में बैंक बंद
13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद
21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 नवंबर – कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद
23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम – शिलांग में बैंक बंद
27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें