Bank Holidays In June 2022: जून महीना शुरू हो गया है. अगर आप भी जून महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने के लिए बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से जारी जून महीने की लिस्ट के अनुसार, आज के बाद इस महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद (Bank Holidays In June 2022) रहने वाले हैं. आइये देखते हैं कि इस महीने में आगे कब और कहां बैंक बंद रहेंगे.


RBI ने तीन केटेगरी बांटी छुट्टियां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. (Bank Holidays In June 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं.


इसके अलावा आपको बता दें कि बैंक में छुट्टी कुछ राज्य या शहर विशेष के आधार पर भी होती है. यानी जरूरी नहीं किहर छुट्टी पुरे देश के बैंकों में एकसाथ पड़े. आइए जानते हैं जून के महीने में आगे अभी कौन-कौन से दिन और किस शहर में बैंक बंद रहने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें- RBI On Currency Notes: नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने दिया ये जवाब


ये रही छुट्टियों की लिस्ट 


11 जून (शनिवार):   दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
12 जून (रविवार):  साप्ताहिक अवकाश
14 जून (मंगलवार):  पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती - उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
15 जून (बुधवार):  राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
19 जून (रविवार):  साप्ताहिक अवकाश
22 जून (बुधवार):  खारची पूजा - त्रिपुरा
25 जून (शनिवार):  चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून (रविवार):  साप्ताहिक अवकाश
30 जून (बुधवार):  रेमना नी - मिजोरम