RBI On Bank Notes: पिछले कुछ समय से ये खबर लगातार वायरल हो रही है कि गांधी जी की जगह वित्त मंत्रालय और RBI रवींद्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरिज के नोट छापने पर विचार कर रहा है.
Trending Photos
RBI On Mahatma Gandhi: आरबीआई (RBI) ने करेंसी नोट्स ( Currency Notes) और बैंक नोट्स ( Banknotes) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi) की तस्वीर को हटाने जाने पर अब अपना बयान जारी किया है. दरअसल, मीडिया में ये खबर चल रही है कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर कुछ अन्य लोगों की तस्वीर वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा है. आरबीआई ने बताया है कि मीडिया में चल रही इस खबर की क्या सच्चाई है.
मीडिया में ये खबरें चल रही हैं कि आरबीआई और वित्त मंत्रालय गांधी जी की जगह रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरिज के नोट छापने पर विचार कर रहा है. ये खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि आरबीआई को इस खबर का खंडन करना पड़ा. आरबीआई ने ट्वीट कर और प्रेस रिलिज जारी कर इसकी जानकारी दी है. आरबीआई ने साफ कहा है कि मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.
RBI clarifies: No change in existing Currency and Banknoteshttps://t.co/OmjaKDEuat
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 6, 2022
ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! टिकट बुकिंग के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, IRCTC ने दी जानकारी
रिपोर्ट में कही गई ये बात!
मीडिया में ये खबरें सामने आईं थी कि आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग, एंड मीटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) (वित्त मंत्रालय के अधीन) ने महात्मा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम वाले दो अलग अलग वाटरमार्क सेट्स को आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को भेजा है ताकि उसमं से एक चुन कर उसका प्रस्ताव सरकार के सामने रखा जा सके. रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में आरबीआई की इंटर्नल कमिटी ने महात्मा गांधी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम के फेस वाले नोट छापने की सिफारिश की थी.